; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

फर्जी हस्ताक्षर से नौकरी पाई, दो शिक्षिकाओं समेत 3 पर केस दर्ज

गुडग़ांव, (रीतेश): जेबीटी मामले में गुडग़ांव पुलिस ने दो शिक्षिकाओं व एक शिक्षक के खिलाफ अलग-अलग थानों में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। दोनों शिक्षिकाओं और शिक्षक पर कार्रवाई बेसिक एजुकेशन ऑफिसर की शिकायत के बाद की गई है। आरोपी शिक्षिकाओं में एक शिक्षिका सुनीता गढ़ी ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल जबकि दूसरी शिक्षिका चेतना डूंडाहेड़ा प्राइमरी स्कूल में तैनात हैं। आरोपी शिक्षक भिवानी जिला के बामला निवासी संजीव कुमार गुडग़ांव ब्लॉक के कादीपुर प्राइमरी स्कूल में तैनात हैं। दोनों शिक्षिकाओं व शिक्षक के खिलाफ क्रमश: सेक्टर-10 और उद्योग विहार थाना में मामला दर्ज किया गया है। 

इस संबंध में डीइइओ प्रेमलता ने बताया कि यह फर्जी हस्ताक्षर का मामला है, जिसमें विभाग की ओर से उक्त दोनों शिक्षिकाओं के खिलाफ यह केस दर्ज कराया गया है। सेक्टर-10 थाना में पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बेसिक एजुकेशन ऑफिसर सुशील कुमार ने बताया है कि तत्कालीन जेबीटी लिस्ट में गढ़ी स्थित प्राइमरी स्कूल में तैनात सुनीता और कादीपुर प्राइमरी स्कूल में तैनात शिक्षक संजीव कुमार का हस्ताक्षर फर्जी पाया गया है। हालांकि यह मामला तब सामने आया जब प्रवीन कुमार नाम के व्यक्ति ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में लाया। इस मामले में प्रवीन कुमार ने हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की थी। इसके बाद हस्ताक्षर का नमूना फारेंसिक जांच के लिए मधुबनी भेजा गया था। जांच में हस्ताक्षर फर्जी पाया गया, जिसके बाद उक्त शिक्षिका व शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। डूंडाहेड़ा प्राइमरी स्कूल में तैनात शिक्षिका चेतना पर भी इसी तरह का आरोप लगा है। 
 
शिक्षिका पर आरोप है कि 2011 में जेबीटी सेलेक्शन के दौरान उसने धोखाधड़ी की और जारी लिस्ट में शिक्षिका के हस्ताक्षर फर्जी पाए गए थे। इन दोनों मामलों में विभाग की ओर से दोनों शिक्षिकाओं व शिक्षक के खिलाफ केस तो दर्ज करा दिया गया है, लेकिन उन पर विभागीय कार्रवाई को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news