; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

केयू ने घोषित किए 6 परीक्षाओं के परिणाम : हरियाणा teachers Latest News updates

कुरुक्षेत्र। केयू की परीक्षा शाखा ने मंगलवार को 4 परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक पंकज गुप्ता ने बताया कि मई 2015 में आयोजित एमएससी गणित चतुर्थ सेमेस्टर, बीटेक इन्स्टरूमैन्टेशन चतुर्थ सेमेस्टर, पीजी डिप्लोमा इन योगा, पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन व अप्रैल 2015 में आयोजित विशारद प्रथम तथा दिसम्बर 2014 में आयोजित बी आर्किटैक्चर तीसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम
घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वैबसाईट पर उपलब्ध है।
जिला निर्वाचन अधिकारियों को बीएलओ को ट्रेनिंग देने के निर्देशचंडीगढ़(ब्यूरो)। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत वाल्गद ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों व निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) का आवश्यक प्रशिक्षण करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा, त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के कार्य में राजनैतिक पार्टियों और शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग के लिए बैठकों का कार्यक्त्रस्म निर्धारित करने के भी निर्देश दिए हैं। वाल्गद मंगलवार को चंडीगढ़ सचिवालय स्थित राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों व निर्वाचन पंजीयन अधिकारियो को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित कर रहे थे।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news