Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.
Important Posts
Advertisement
अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को करेंगे तेज : सीएम
करनाल : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मुख्यमंत्री से एनबीजीएआर के रेस्ट हाउस में मिला। संघ के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राज्य अध्यक्ष वजीर सिंह ने किया व संगठन का पक्ष महासचिव सीएन भारती ने मुख्यमंत्री के सामने रखा। बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त आरएस खरब निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा एवं अतिरिक्त निदेशक सेक्रेटरी शिक्षा एएस मान भी उपस्थित रहे।1 संगठन ने सर्वप्रथम मांग की कि स्कूली जनशिक्षा का विस्तार एवं इसकी गुणवत्ता बढ़ाई जाए। मुख्यमंत्री ने सभी शहरों के बाहरी क्षेत्रों की मे¨पग करवा कर नए प्राइमरी व मिडिल स्कूल खोलने का आश्वासन दिया। उन्होंने गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कहा कि अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया तेज करेंगे। किसी भी अतिथि अध्यापक को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा व जो पहले निकाले गए हैं उन्हें भी वापस लेने की कार्रवाई जारी है। संगठन की मांग पर उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्राइमरी में प्रति कक्षा एवं प्रति सेक्शन अध्यापक उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसी कड़ी में क्लस्टर स्तर पर कम्प्यूटर सिस्टम एवं ऑपरेटर भी नियुक्त किए जाएंगे। रेशनेलाइजेशन नीति को व्यवहारिक बनाया जाएगा। तबादले नीति अनुसार होंगे व सिफारिश तथा पैसे का बोल बाला नहीं चलेगा। नाम से किसी भी प्राध्यापक को रमसा आदि में नहीं भेजा जाएगा। केवल रमसा का बजट खर्च किया जाएगा। सभी प्राध्यापक मूल शिक्षा विभाग में रहेंगे।