; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

प्राइमरी-मिडिल स्कूलों में भी बायोमीट्रिक्स मशीनें

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की 30 तक मांगी डिटेल 
फतेहाबाद : हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों के बाद अब प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में भी ऑनलाइन अटेंडेंस लगाई जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के सरकारी स्कूलों से अध्यापकों की डिटेल मांगी है। बीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि 30 सितंबर से पहले सभी अध्यापकों की सारी डिटेल एकत्र करके विभाग को भेजी जाएं। ऑनलाइन सिस्टम लगने के बाद स्कूलों में देरी से आने और जल्दी निकलने वाले अध्यापकों पर रोक लग जाएगी। इससे पहले सभी सीनियर सेकंडरी स्कूलों में भी ऑनलाइन सिस्टम शुरू किया गया था, लेकिन ज्यादातर स्कूलों में मशीनें खराब होने के कारण इस पर रोक लगा दी गई थी। अब विभाग ने प्राइमरी हाई स्कूलों में बायोमेट्रिक्स मशीन लगाने का फैसला किया है। 
इस सिस्टम लागू होने के बाद अगर कोई अध्यापक स्कूल समय के बीच में कहीं जाता है तो उसे छुट्टी के समय वापस आकर सिस्टम पर आउट डालना होगा। इससे अध्यापकों की स्कूल टाइम में आने की आदत हो जाएगी। निर्धारित समय पर स्कूल नहीं आने वाले अध्यापकों का वेतन भी काटा जाएगा। इसके तहत प्रति घंटे के हिसाब से कटौती होगी। 
अध्यापकों की सूची बनाने के निर्देश 
"प्रदेश सरकार सभी सरकारी विभागों में ई-गवर्नेंस लागू कर रही है। इसके तहत ही शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाए जा चुके हैं। विभाग आदेशानुसार सभी सरकारी स्कूलों में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है। प्राइमरी मिडल स्कूलों के अध्यापकों की सूची बनाने के निर्देश दिए गए हैं।"-- यज्ञदत्तवर्मा, डीईओ, फतेहाबाद


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news