; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

नौ लाख विद्यार्थियों का भविष्य अधर में

असमंजस : प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी या नहीं
प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर फैसला नहीं होने से छात्रों को हो रहा नुकसान
पुराने शेड्यूल पर परीक्षाएं कराई तो होगा छात्रों को नुकसान
भिवानी : प्रदेश के करीब नौ लाख विद्यार्थियों का भविष्य पंचायत चुनावों में उलझकर रह गया है। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी या नहीं, इस असमंजस में फंस गए हैं। प्रदेश के इन विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर शायद सरकार व प्रशासन ने चिंता करना छोड़ दिया है। इससे शिक्षक वर्ग में भी असंतोष की स्थिति है। 
कयास लगाए जा रहे थे कि पंचायत चुनाव टलने से प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए रास्ता साफ हो गया है, लेकिन इन कयासों पर भी बोर्ड प्रशासन ने विराम लगा दिया है और वैसे भी यदि अब पूर्व निर्धारित शेड्यूल पर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं संचालित की जाती हैं तो भी इसका सबसे बड़ा खमियाजा छात्रों को भुगतना होगा। क्योंकि पंचायत चुनावों की घोषणा के बाद प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं के स्थगित किए जाने की सूचनाओं के बाद प्रदेश के अधिकांश छात्र परीक्षाओं को लेकर की जाने वाली तैयारी को छोड़ चुके हैं। वैसे भी पंचायत चुनाव टलने की स्थिति में भी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का संचालन निर्धारित शेड्यूल पर करवाना संभव नहीं है। क्योंकि पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 सितंबर से 21 अक्टूबर तक संचालित की जानी थी। जबकि सरकार अभी तक कोई फैसला नहीं कर पाई है और यदि 25 सितंबर तक भी कोई फैसला नहीं हुआ तो छात्रों को तैयारी करने के लिए 3 दिन का भी समय नहीं मिलेगा। वैसे भी नवंबर माह में शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने हरियाणा पात्रता परीक्षा संचालित करने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा हुआ है। यदि एचटेट नवंबर माह में करवाना तय होता है तो सेमेस्टर परीक्षाएं करवाने के बाद शिक्षा बोर्ड के लिए यह परीक्षा करवाना संभव नहीं है। हालांकि ये दोनों महत्वपूर्ण फैसले प्रदेश सरकार को करने हैं पर इन पर सरकार की ओर से इस महत्वपूर्ण फैसले को लेकर ढिलाई समझ से परे है। शिक्षाविद डॉ. डीपी कौशिक ने कहा कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं अब करवाने से छात्रों को नुकसान होगा।
शिक्षा बोर्ड सचिव से सीधी बात 
क्या सेमेस्टर परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल पर कराना संभव हैं? 
बोर्ड सचिव : नहीं संभव नहीं है। क्योंकि पूर्व निर्धारित शेड्यूल 29 सितंबर से 21 अक्टूबर तक परीक्षाएं होनी हैं, जो कि अब संभव नहीं है। 
यदि पुराने शेडयूल पर परीक्षाएं होती हैं तो छात्रों को कोई नुकसान होगा?
बोर्ड सचिव : बिल्कुल होगा, क्योंकि समय बहुत कम बचा है और अचानक तैयारी करना संभव नहीं है। 
प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं कब करवाने की तैयारी है
बोर्ड सचिव : शिक्षा बोर्ड की ओर से दो प्रस्ताव भेजे हुए हैं, जैसे आदेश सरकार करेगी, उसी के हिसाब से परीक्षाएं करवा दी जाएंगी। 
एचटेट का संभावित शेड्यूल पंचायत चुनाव से प्रभावित होगा?
बोर्ड सचिव : फिलहाल तो प्रभावित होता नजर आ रहा है। लेकिन यह तय करना सरकार का कार्य है और जैसे ही इस संबंध में कोई आदेश मिलेंगे, वैसे ही एचटेट करवा दिया जाएगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news