; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

बोर्ड द्वारा रद की गई परीक्षाएं अब 23 से

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी सेमेस्टर परीक्षा सितम्बर 2015 के कुछेक परीक्षा केन्द्रों पर कुछ विषयों की रद हुई परीक्षा अब 23 से 26 अक्तूबर तक संचालित करवाई जाएगी। बोर्ड की प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि सेकेंडरी प्रथम सेमेस्टर नियमित रि.अपीयर के हिन्दी व सामाजिक विज्ञान विषयों की परीक्षा 23 अक्तूबर, व अंग्रेजी विषय की परीक्षा 24 अक्तूबर
एवं गणित विषय की परीक्षा 25 अक्तूबर को सुबही 11: 00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक संचालित होगी।इंगलिश का पेपर 24 को: इसके साथ सेकेंडरी द्वितीय सेमेस्टर रि अपीयर के हिन्दी विषय की परीक्षा 23 अक्तूबर व अंग्रेजी विषय की परीक्षा 24 अक्तूबर एवं शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा 25 अक्तूबर को दोपहर 2: 30 बजे से सायं 5: 00 बजे तक संचालित होगी।उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सेकेंडरी प्रथम सेमेस्टर नियमित रि.अपीयर के हिन्दी, अर्थशास्त्र व भौतिक विज्ञान विषयों की परीक्षा 23 अक्तूबर, अंग्रेजी विषय की परीक्षा 24 अक्तूबर व गणित विषय की परीक्षा 25 अक्तूबर एवं राजनीति विज्ञान व लेखांकन विषयों की परीक्षा 26 अक्तूबर को सुबह 11: 00 बजे से दोपहर 1: 30 बजे तक संचालित होगी तथा सीनियर सेकेंडी द्वितीय सेमेस्टर रि.अपीयर के अंग्रेजी विषय की परीक्षा 23 अक्तूबर, हिन्दी विषय की परीक्षा 24 अक्तूबर, अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान व गणित विषयों की परीक्षा 25 अक्तूबर एवं इतिहास विषय की परीक्षा 26 अक्तूबर को दोपहर 2: 30 बजे से सायं 5: 00 बजे तक संचालित होगी। इस संबंध में निर्देश भेज दिए गए है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news