जागरण संवाददाता, रोहतक : सरकार अपनी गलत नीतियों के कारण शिक्षा विभाग को बेचने पर उतारू है। स्कूलों में शिक्षक के कई पद खाली पड़े है इसके बावजूद स्कूलों से मनमाने तरीके से शिक्षकों को निकाला जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन शिक्षक विरोधी नीतियों को लेकर बृहस्पतिवार को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने संपर्क अभियान चलाया। अभियान के तहत संघ की तीन टीमों ने जिले के शिक्षकों से मिलकर सरकार की गलत नीतियों के विरोध में समर्थन मांगा।