भास्कर न्यूज| फिरोजपुर झिरका वर्ष2011 में जेबीटी भर्ती फर्जीवाड़ा कर फर्जी अंगूठे हस्ताक्षर द्वारा नौकरी पाने वाले मेवात के 288 फर्जी शिक्षकों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। मेवात के शिक्षा विभाग ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए फर्जी अध्यापकों पर एफआईआर दर्ज कराने की पूरी तैयारी शुरू कर दी है। जिससे इलाके के फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। यह जानकारी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वजीर चंद मजोका ने दी।
Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.
Important Posts
Advertisement
फर्जीवाड़े में फंसे 42 अध्यापकों पर खिलाफ दर्ज होगी एफआइआर
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : चार साल पहले फर्जी तरीके से भर्ती हुए जेबीटी शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने मामले दर्ज कराने शुरू कर दिए हैं। कई जिलों में तो मामला दर्ज भी हो चुके हैं। फतेहाबाद जिले में ऐसे कुल 42 शिक्षक हैं, जिनके अंगूठों के निशान रिकॉर्ड में मैच नहीं कर पाये। इनके खिलाफ भी जल्द ही एफआइआर दर्ज होने वाली है। निदेशालय के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने उन्हें चार्जशीट कर दिया है। एकाध दिन में सारा रिकॉर्ड शिकायत के साथ पुलिस को थमा दिया जाएगा।