जागरण संवाददाता, जींद।
एचटेट (हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा) के पहले दिन हुआ लेवल तीन का पेपर
रद कर दिया गया है। यह कदम जींद में शनिवार को इस पेपर के लीक होेने के
बाद उठाया गया है। जींद में एक परीक्षा केंद्र के पास दो युवकाें के
प्रश्नपत्र की आंसर-की के साथ पकड़ा गया। यह आंसर-की उनके माेबाइल में
मिली। इस संबंध में एक महिला सहित तीन परीक्षार्थियों को भी गिरफ्तार किया
गया है।