; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

JAAT andolan effects : अावागमन ठप्प, शिक्षण संस्थानों के बाद अब इंटरनेट सेवा पर असर

अावागमन ठप्प, शिक्षण संस्थानों के बाद अब इंटरनेट सेवा पर असर
** राजकीय स्कूलों में नहीं लग सकी बायोमैट्रिक हाजिरी, पात्रता परीक्षा भी स्थगित
सोनीपत : जाट समुदाय द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर किया जा रहा आंदोलन निरंतर आमजन की परेशानी का कारण बनता जा रहा है। अवागमन एवं शिक्षण व्यवस्था जहां पहले से बेहाल थी तो वहीं शुक्रवार को इंटरनेट सेवा भी ठप्प हो गई। जिससे मोबाइल से जुड़ी इंटरनेट संबंधित सारी सेवाएं बंद हो गईं हैं।
गनीमत यह रही कि लीज लाइन सेवा चालू रही जिस कारण बैंकिंग सहित अन्य रोजमर्रा के कार्य नहीं रुके, लेकिन मौजूदा समय में हर छोटे से बड़े कार्य के लिए मोबाइल इंटरनेट पर निर्भर लोगों में इंटरनेट सेवा बाधित होने से बेचैनी काफी देखी गई। क्योंकि तो आज इंटरनेट बैंकिंग हुई और ही मोबाइल इंटरनेट लोग देश-दुनिया का हाल देख सकें।
स्कूलों में हाजिरी नहीं लगने के कारण शिक्षक हुए परेशान
सुबह स्कूल पहुंचे शिक्षकों को उस समय हैरानी हुई जब बायोमैट्रिक सिस्टम पर हाजिरी दर्ज नहीं हो सकी। कुछ देर इंतजार के बाद जब दूसरे स्कूल में शिक्षकों ने फोन किया तो पता चला कि इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण हाजिरी नहीं लग रही है। उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई जहां से पूर्व की भांति रजिस्टर में हाजिरी दर्ज करवा उसकी कॉपी भेजने के निर्देश दिए गए।
परीक्षा केंद्राें में लगाए गए जैमर हटाने किए शुरू
जिसकी आशंका गुरुवार को जताई गई थी वही हुआ। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 20 फरवरी को आयोजित किए जाने वाली लेवल 3 की पात्रता परीक्षा को अनिश्निचित काल के लिए स्थगित कर दिया है। बोर्ड की ओर से दोपहर 12 बजे निर्देश जारी किए गए। उसी के बाद सोनीपत के 30 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के मद्देनजर लगाए जा रहे जैमरों को हटाने का काम शुरू हुआ। इस परीक्षा में सोनीपत के करीब 87सौ विद्यार्थियों को बैठना था। विदित हो कि यह वही परीक्षा है जिसे 14 नवंबर को नकल के केस सामने आने के बाद स्थगित कर दिया गया था।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news