; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

MDM - Mid day Meal : मिड-डे मील में मिलेगा हाइजिनिक खाना

मिड-डे मील में मिलेगा हाइजिनिक खाना
** सभी स्कूलों को दिशा-निर्देश दिए गए
रानियां : सरकारी स्कूलों में बच्चों को अब हाइजेनिक खाना मिलेगा। बच्चों को मिड-डे मील में उन्हें सभी मानकों पर साफ-सुथरा स्वास्थ्य वर्धक खाना दिया जाएगा।

शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि मिड-डे मील पहले से स्वच्छ दिया जाए। जिसमें कहा गया है कि स्कूलों में दिए जाने वाला मिड-डे मील बच्चों को स्कूल के अंदर अलग कमरे में उपलब्ध करवाया जाए। इससे पहले कई स्कूलों में मिड-डे-मील का रख-रखाव भंडारण को लेकर अनेक सवालियां निशान लगे हुए थे, क्योंकि बच्चों के लिए बनाए जाने वाले मिड-डे-मील की गुणवत्ता की और कोई ध्यान नहीं दिया जाता था। जिसके अनेक मामले भी सामने आए थे सरकारी स्कूलों में बनने वाले मिड डे मील में लापरवाही बरती जा रही हैं, जिसको देखते हुए विभाग द्वारा सभी स्कूलों में यह दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि बच्चों को मिड-डे-मील देते समय कोई भी फोटोग्राफी कर अधिकारी को भेजे जाएं। कुक को भी हर 6 महीने बाद मेडिकल करवाना आवश्यक होगा।
अध्यापकों को स्वयं मौजूद रहना होगा
खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र मेहता ने बताया कि बच्चों को मिड-डे मील देते समय कई कमियों को देखा गया है जिसका खमियाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है। बच्चों को खाना-देते समय अध्यापकों को स्वयं मौजूद रहना होगा।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news