; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

MIS : शिक्षकों का डाटा नहीं हुआ अपलोड

MIS : शिक्षकों का डाटा नहीं हुआ अपलोड
गुड़गांव : निदेशालय ने अध्यापकों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए थे लेकिन दूसरी बार तिथि बढ़ाए जाने के बाद भी जिले के अध्यापकों का डाटा नहीं भेजा जा सका। इसकी वजह यह है कि वेब पोर्टल नहीं खुल रहा है। अध्यापकों को पहले 15 फरवरी तक डेटा भेजना था लेकिन कुछ समस्याओं के चलते विभाग ने तिथि बढ़ाकर 22 फरवरी कर दी थी लेकिन अभी भी डाटा वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो सका है।

शिक्षा विभाग के आदेश के बावजूद कई शिक्षकों ने वेबसाइट पर अपना डाटा अपलोड नहीं किया है, क्योंकि एक ओर जहां बार-बार वेबसाइट हैंग हो जाती है या फिर सर्वर डाउन होने से अध्यापकों को परेशानी हो रही है, वहीं पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए परफार्मा में अध्यापकों को जानकारी भरने में भी दिक्कतें आ रही हैं। वहीं जाट आरक्षण के कारण भी स्कूलों में छुट्टियां होने से यह कार्य लटका गया है।
वहीं वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियां कराने का भी दबाव अध्यापकों पर है, ऐसे में अध्यापक पोर्टल पर जानकारी अपडेट नहीं कर पा रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत सभी अध्यापकों को अपना डाटा शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए 22 फरवरी तक का समय दिया था। ताकि एक क्लिक पर किसी भी अध्यापक की जानकारी मिल सके।
डाटा अपलोड नहीं कर पाने वाले अध्यापकों का कहना है कि विभाग को पहले सभी अध्यापकों को ट्रेनिंग करवानी चाहिए थी, क्योंकि सरकारी स्कूलों में नियुक्त अध्यापक कंप्यूटर चलाने में निपुण नहीं हैं। ऐसे में उन्हें डाटा अपलोड करने में परेशानी हो रही है, क्योंकि सभी स्कूलों में सिम नहीं हैं। अध्यापकों की जानकारी पोर्टल पर मांगने से पहले शिक्षा विभाग को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए था। अगर अध्यापक एमआईएस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने बैठते हैं तो काफी समय लगता है।
"अध्यापकों द्वारा एमआइएस पोर्टल पर अध्यापकों द्वारा पर्सनल एवं प्रोफेशनल जानकारी अपडेट करने में थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है, क्योंकि कई बार पोर्टल का सर्वर डाउन हो जाता है। जैसे पोर्टल खुल जाता है सारी जानकारी तुरंत अपलोड कर दी जाएगी।"-- डॉ. मनोज कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news