; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

7223 प्राध्यापकों के रुके वेतन जारी करने के आदेश

7223 प्राध्यापकों के रुके वेतन जारी करने के आदेश
** अध्यापकों ने कहा, हसला का संघर्ष लाया रंग
करनाल : हरियाणा स्कूल लेक्चरार एसोसिएशन का संघर्ष रंग लाया है। प्राध्यापकों का रुका हुआ वेतन दिलवाने के लिए एसोसिएशन पिछले लगभग छह महीने से संघर्ष कर रही थी। आखिरकार शिक्षा विभाग ने 7223 प्राध्यापकों को वेतन जारी करने के आदेश दे दिए हैं।
8 मार्च को शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को प्लान के तहत वेतन देने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। प्रदेशभर के प्राध्यापकों ने सरकार इस फैसले पर खुशी जाहिर की है।
हरियाणा स्कूल लेक्चरार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बीर सिंह राणा ने बताया कि 7223 प्राध्यापकों के पद सेंक्शन में खामी की वजह से वित्त विभाग ने वेतन रोका हुआ था। लंबे संघर्ष के बाद प्राध्यापकों की मांगों को मानते हुए शिक्षा विभाग हरियाणा में कार्यरत 7223 प्राध्यपकों का वेतन मंगलवार को शिक्षा विभाग के तरफ से ज़ारी कर दिया जाएगा। एसोसिएशन ने इस गंभीर मामले को मुख्यमंत्री महोदय के संज्ञान में लाया और उन्होंने इसमें मामले में विशेष रूचि लेते हुए कड़ा संज्ञान लिया और प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को इस मामले को हल करने के जिम्मेदारी सौंपी। प्रधान सचिव के साथ-साथ ओएसडी अमरिंदर सिंह ने भी मामले को हल करने में विशेष सहयोग दिया। संगठन इस सहयोग के लिए सरकार का आभारी है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news