; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

पात्र अध्यापकों ने की नियुक्ति की मांग, डीसी को सौंपा ज्ञापन

नव चयनित जेबीटी अध्यापकों ने नियुक्ति की मांग को लेकर शहर के टाउन पार्क में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने डीसी को ज्ञापन भी सौंपा। इससे पहले टाउन पार्क में बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पात्र अध्यापक संघ के प्रधान सुरेंद्र बेनीवाल ने की।
बैठक में प्रधान ने कहा कि नवचयनित 9455 जेबीटी अध्यापकों की नियुक्ति नहीं की जा रही है। उन्होंने इस संबंध में आगामी संघर्ष की रूपरेखा पर भी चर्चा की। बाद में शहर में विरोध प्रदर्शन करते हुए डीसी आवास पहुंचे। 

उन्होंने बताया कि 14 अगस्त 2014 को परिणाम चुका है। लेकिन तत्कालीन हुड्डा सरकार शोषण करती रही। उन्होंने कहा कि अब तक नियुक्ति नहीं दी गई है। इस अवसर पर प्रवीण हुड्डा, पवन शर्मा, दयाराम, भारत भूषण, चंचल, मीनाक्षी, अंजु, पायल शर्मा भी उपस्थित थे। 

टाऊन पार्क में अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करते पात्र अध्यापक संघ हरियााणा के सदस्य। 
पात्र अध्यापकों ने की नियुक्ति की मांग, डीसी को सौंपा ज्ञापन
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news