; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षक मांगेंगे शपथ पूरी होने की दुआ

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : दसवीं और बारहवीं हरियाणा बोर्ड की परीक्षा शुक्रवार को खत्म हो गई। अब विद्यार्थी अपने पास होने तो शिक्षक शपथ पूरी होने की दुआ मांगेंगे। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों ने बेहतर रिजल्ट को लेकर शिक्षा विभाग कार्यालय में शपथ पत्र जमा किया गया था, जिसमे उन्होंने कहा कि दूसरे सेमेस्टर में विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम काफी बेहतर होगा।

शुक्रवार को दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं खत्म हो गई। परीक्षाएं खत्म होने के बाद विद्यार्थियों का तनाव थोड़ा कम हुआ तो सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का तनाव बरकरार था। क्योंकि सरकारी स्कूलों में बेहतर रिजल्ट न होने पर शिक्षकों पर गाज भी गिर सकती है। प्रथम सेमेस्टर में जीरो से पांच फीसद रिजल्ट वाले स्कूल के शिक्षकों को शिक्षा निदेशालय की तरफ से चार्ज शीट किया गया था। फरीदाबाद में ऐसे में 31 सरकारी स्कूल के शिक्षकों को चार्जशीट किया गया था।
मैराथन बैठक के बाद हुआ था चार्जशीट करने का फैसला
प्रथम सेमेस्टर में दसवीं और बारहवीं के खराब परीक्षा परिणाम के बाद पंचकूला में शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों की मैराथन बैठक हुई थी, जिसमे सभी जिलों के शिक्षा अधिकारी भी शामिल थे। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को काफी फटकार लगी थी। वहीं उनके लापरवाह स्कूल शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था। इस बैठक के बाद फरीदाबाद के 31 सरकारी स्कूल के शिक्षकों को चार्जशीट किया गया। इनका रिजल्ट जीरो से पांच फीसद था। जबकि सोनीपत और रोहतक के शिक्षा अधिकारी ने निदेशालय के उच्चाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि दूसरे सेमेस्टर में उनका परीक्षा परिणाम सुधर जाएगा। इसलिए उनके शिक्षकों को एक और मौका दिया जाए।
-------
शिक्षकों की तरफ से बेहतर रिजल्ट को लेकर शपथ पत्र जमा कराए गए हैं, इस बार रिजल्ट बेहतर नहीं होता है तो शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

-सतेंद्र कौर, जिला शिक्षा अधिकारी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news