पानीपत। हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा चयनित 9455 जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई है। हुड्डा सरकार के कार्यकाल में चयन के बाद टीचर्स को लैटर मिल गए थे, लेकिन पोस्टिंग अभी तक भी नहीं हो पाई है।
कोर्ट ने लगा रखा है स्टे
बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा के मुख्यमंत्री काल में अगस्त 2013 में 9455 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती की गई थी। इस भर्ती पर सवालिया निशान लगे और मामला हाईकोर्ट में चला गया। मुख्य याचिका उन शिक्षकों ने दाखिल की थी, जिनका नाम चयनित शिक्षकों की सूची में नहीं था और उन्होंने दो अंकों के हेर-फेर के चलते भर्ती से बाहर करने का आरोप लगाया था। ऐसे में हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा चयनित 9455 जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति मामले में दाखिल अर्जी पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कोई राहत देने से इनकार कर दिया था।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC