; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

अध्यापक संघ 4 मई को देगा धरना

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की चार मई के पंचकूला धरने की तैयारियों को लेकर अक्षर भवन में बैठक की गई है इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान चांदबहादुर ने की। मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे राज्य कोषाध्यक्ष महताब सिंह मलिक ने बताया कि अध्यापक संघ चार मई को पंचकूला शिक्षा निदेशालय पर धरना देगा
और मुख्यमंत्री के साथ मांगों पर बनी सहमति को लागू नहीं किया गया तो सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।

संघ की मांग है कि हटाए गए गेस्ट टीचरों दूसरे कर्मचारियों को तुरंत वापस लिया जाए। नवचयनित जेबीटी अध्यापकों को तुरंत कार्यग्रहण करवाया जाए। सभी प्रकार की पदोन्नति सूची शीघ्र जारी हों। वर्ष दो हजार में लगे जेबीटी अध्यापकों को पदोन्नति सहित सभी सेवा लाभ दिए जाएं। खाली पद नियमित भर्ती से भरे जाएं। अंतरजिला स्थानांतरण से वंचित अध्यापकों को भी स्थानांतरण का मौका दिया जाए। प्राथमिक विद्यालयों में नर्सरी एलकेजी यूकेजी की कक्षाएं शुरू की जाए। प्रेस सचिव भूप सिंह वर्मा ने बताया कि पांच छह जून को अध्यापक संघ की मिड टर्म कौंसिल टोहाना में होगी जिसमें जिले के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस मौके पर सचिव वेदपाल रिढाल, कलीराम, संजीव सिंगला, मनोज, अमरजीत, सतबीर गहलोत, होशियार सिंह, रोहताश आसन, रोहताश सरोहा, सत्येन्द्र गौतम, महेंद्र गौतम, ईश्वर, देवेंद्र शास्त्री, रामपति, सरला अंजना मौजूद रही।

जींद. अक्षरभवन में अध्यापक संघ के सदस्य मीटिंग करते हुए

जींद | हरियाणास्कूल लेक्चरर एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा के सुधारीकरण शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा की गई और सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाए जाने पर जोर दिया। वर्कशाप की अध्यक्षता जिला प्रधान राजबीर रेढू ने की। वर्कशाप में छात्रों के अक्षर ज्ञान पर खुलकर स्कूल प्राध्यापकों ने अपने अनुभव शेयर किए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग कक्षा एक से कक्षा आठ तक के परीक्षा परिणाम शिक्षा सुधारीकरण के लिए गंभीर नहीं है। स्कूल प्राध्यापक परीक्षा परिणाम को लेकर चिंतित हैं। जब छात्र को पढ़ना लिखना नहीं आता तो ऐसे में बेहतर परीक्षा परिणाम कैसे दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि पांचवीं से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं बोर्ड द्वारा ली जाए कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों को परीक्षा परिणाम अक्षर ज्ञान के लिए जवाब देही निश्चित की जाए। इस मौके पर ज्योति, सुमन, सुनीता, पुष्पेंद्र, सुरेंद्र, पंकज, जितेंद्र, नरेंद्र मौजूद रहे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news