; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

पंजाब यून‌िवर्सिटी के सभी विभागों में ऑनलाइन दाखिले को मंजूरी

पंजाब यूनिवर्सिटी(पीयू) कैंपस के सभी विभागों में अब दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। अभी तक सिर्फ आनर्स और साइंस संकायों में यह सुविधा थी। पीयू के सोशल साइंस संकायों में भी स्टूडेंट ऑनलाइन ही आवेदन कर सकेंगे। पीयू के इस फैसले से करीब 15 हजार विद्यार्थियों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।
 मंगलवार को पीयू कुलपति प्रो.अरुण कुमार ग्रोवर की अध्यक्षता में चेयरपर्सन मीटिंग में जुलाई 2016 में होने वाले सभी एडमिशन ऑनलाइन करने पर सहमति बन गई।  फैसले से पंजाब, हरियाणा और देश के अन्य दूर दराज इलाकों से दाखिले के लिए आवेदन करने वाले हजारों युवाओं को लाभ मिलेगा। विद्यार्थियों को आवेदन फार्म जमा करने के लिए धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। आवेदन फार्म जमा करने से लेकर मेरिट लिस्ट तक पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होगा।

सभी पीजी कोर्स में ऑनलाइन दाखिले की सुविधा होगी। आवेदन फीस भी स्टूडेंट देश के किसी भी हिस्से में बैठकर ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। पीयू के छात्र संगठन काफी समय से सोशल साइंस विभागों में भी ऑनलाइन दाखिले की मांग कर रहे थे। एनएसयूआई छात्र नेता मनोज लुबाना ने पीयू के इस फैसले को काफी अच्छा बताया है।

उधर कुलपति प्रो.अरुण ग्रोवर ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि यूनिवर्सिटी की रैंकिंग को ओर बेहतर करने के लिए ऑनलाइन जैसी हाईटेक सुविधाओं में इजाफा करना होगा। जानकारी अनुसार कुछ विभागों द्वारा ऑनलाइन दाखिले में दिक्कत की शिकायत के लिए कुलपति ने कमेेटी गठित करने के आदेश भी दे दिए। पीयू के अब सभी 75 विभागों में ऑनलाइन दाखिले होंगे। 

डॉ. मनमोहन सिंह ने भरी हामी 
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और पीयू के एकोनामिक्स विभाग के प्रोफेसर रह चुके डॉ.मनमोहन सिंह ने पीयू में जवाहर लाल नेहरू चेयर के लिए प्रोफेसरशिप को स्वीकार कर लिया है। कुलपति ने बताया कि जाने माने अर्थशास्त्री योगेंद्र और पदमभूषण से स्मानित इला भट्ट ने भी पीयू में स्थापित चेयर की प्रोफेसरशिप को मंजूर कर ली है। डॉ.मनमोहन सिंह साल में 10 से 15 दिन पीयू में बिताएंगे। उधर, ईला ने भी साल में हफ्ते भर आने का आश्वासन दिया है।

स्वच्छ भारत प्रोग्राम के लिए दो अवार्ड 
मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को अब पीयू भी बड़े स्तर पर प्रमोट करेगी। कुलपति प्रो.अरुण कुमार ग्रोवर ने बताया कि स्वच्छ भारत प्रोग्राम से जुड़े शिक्षकों के लिए दो पुरस्कार शुरू किए जाएंगे। हर साल यह अवार्ड दिए जाएंगे। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) की नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिशन कमेटी(नैक) भी स्वच्छ भारत अभियान को बेहतर तरीके से चलाने के लिए विशेष अंक देगी। 

शिक्षकों को बायोडाटा अपडेट करने के निर्देश 
पीयू कुलपति ने पीयू के सभी शिक्षकों को बायोडाटा अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। सभी विभागों की वेबसाइट पर इस महीने के अंत शिक्षकों से जुड़ी जानकारी अपलोड करनी होगी। बैठक में असिस्टेंट प्रोफेसर की निकाली गई 250 पोस्ट को नए सिरे से एडवरटाइज करने की मांग पर कुलपति ने आश्वासन दिया। पीयू के विभागों में चल रहे मैन पॉवर ऑडिट और एमएचआरडी की ओर से सोमवार को जारी यूनिवर्सिटी रैंकिंग को लेकर भी मीटिंग में लंबी चर्चा हुई। गौरतलब है कि पीयू को देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों में 12वां स्थान मिला है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news