; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

मांगें नहीं मानीं तो करेंगे आंदोलन : 23 डिवीजनों को ठेके पर देने का विरोध

हरियाणाराजकीय हिंदी अध्यापक संघ ने सोमवार को कर्ण पार्क में राज्यस्तरीय बैठक करके संघर्ष का ऐलान किया। बैठक में सरकार विभाग को चेतावनी दी गई कि यदि हिंदी के अध्यापकों की मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। बैठक की अध्यक्षता सरला वर्मा ने की और संचालन राज्य सचिव मदनलाल पाल ने किया। बैठक के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।

बैठक में सर्वसम्मति से मांग की गई कि ओटी हिंदी को पदोन्नति के लिए पर्याप्त योग्यता मानते हुए एमए हिंदी पास शिक्षकों को तत्काल हिंदी प्राध्यापक पद पर पदोन्नत किया जाए प्रदेशभर के तमाम मिडल स्कूलों में हिंदी अध्यापक का पद सृजित किया जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 मई को प्रदेशभर के हिंदी अध्यापक मास डेपुटेशन के रूप में विभागाधिकारियों और मंत्री से मिलेंगे। बैठक में प्रवीण तायल, सुशील कौशिक जींद, जयप्रकाश सिरसा, प्रकाश शास्त्री, सुरेंद्र शर्मा, जगदीश चंद्र कैथल, दिनेश चंद्र कैथल, अमर दयाल राणा सोनीपत, अरूण कांबोज यमुनानगर, शमशेर सिंह अंबाला, जसवंत मेहरा रोहतक, राकेश शर्मा पंचकूला, योगेश शर्मा हिसार, चांदीराम सोनीपत, नरेंद्र कुमार कुरुक्षेत्र, विक्रम करनाल, मुकेश नारंग पानीपत, रेखा रानी, गुंजन भटनागर, महेंद्र डबाला हेडमास्टर, राम निवास, सुरेंद्र कुमार, राधेश्याम भारतीय अनिल कुमार मौजूद थे।

नहीं तो तेज किया जाएगा आंदोलन

सरकारनिजीकरण पर रोक लगाए वरना सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। इसी को लेकर इंद्री बिजली विभाग कर्मचारी 11 मई को सामूहिक अवकाश लेंगे। इस समर्थन में संबंधित सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित सभी विभागों के कर्मचारी 11 मई को इंद्री शहर में रोष प्रदर्शन करेंगे। बैठक में रोशनी देवी, शिमला, अंजू, सुनीता, शेर सिंह, मान सिंह, जसबीर, शमशेर सिंह, नरेश आदि मौजूद रहे।

करनाल. मानवसेवा संघ में हरियाणा राजकीय हिंदी अध्यापक संघ की बैठक में जानकारी लेते अध्यापक।

इंद्री. नारेबाजीकरते अखिल भारतीय राज्य सरकारी महासंघ ब्लॉक इंद्री के सदस्य।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news