; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

42 डिग्री पारे में सड़क पर बैठकर गरजे जेबीटी

जेबीटी के नव चयनित 9455 टीचरों को नियुक्ति पत्र जल्द जारी करने की मांग को लेकर यहां विरोध प्रदर्शन किया गया। पात्र अध्यापक संघ के सदस्यों ने फव्वारा चौक पर धरना देते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी भेजा। 40 से 50 की संख्या में भीषण गर्मी में एकत्रित होकर जेबीटी अध्यापकों ने विरोध जताते हुए सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

इनमें महिला अध्यापक भी शामिल रहीं। विरोध जताने वाले अध्यापकों ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों के करीबन 16254 स्वीकृत पद रिक्त पड़े हैं, जबकि चयनित जेबीटी अध्यापकों को नियुक्ति के लिए भटकना पड़ रहा है। इन अध्यापकों ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में नव चयनित अध्यापकों को जल्द नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की है।

संघ ने एलान किया किया कि यदि सरकार द्वारा 14 मई तक सरकार ने उनको नियुक्ति पत्र नहीं थमाए तो 15 से नव चयनित शिक्षक  पंचकूला स्थित शिक्षा निदेशालय के बाहर महापड़ाव डालेंगे, जोकि शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने तक जारी रहेगा।

शिक्षक पिछले 20 महीनों से दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। इस अवसर पर संघ के महामंत्री सतीश श्योराण, सचिव अशोक सैनी, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के उपप्रधान जसबीर सिंह, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुरेंद्र मान सहित पात्र अध्यापक संघ से जुड़े नवीन, राजा राम, नवीन, विनोद सहित अनेक नव चयनित शिक्षक उपस्थित थे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news