अब टीचर क्लास में
फेसबुक और व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। जिला मौलिक शिक्षा
अधिकारी कार्यालय की ओर से कक्षा के समय मोबाइल या सोशल मीडिया के प्रयोग
पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। अगर कोई शिक्षक ऐसा
करते हुए पाया जाता है तो शिक्षक के साथ-साथ स्कूल मुखिया पर भी कार्रवाई
की जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से शिकायत आ रही थी
कि कक्षा के दौरान शिक्षक मोबाइल पर लगे रहते हैं। शिकायत है कि टीचर
मोबाइल के जरिए इंटरनेट ब्राउजिंग, फेसबुक पर फोटो अपलोडिंग और कमेंट,
व्हाट्सएप पर चैटिंग करते रहते थे। लगातार चेतावनी देने के बाद भी वे सुधर
नहीं रहे थे।
अब जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए इसको कड़ाई के साथ पालन करने को कहा है। मौलिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कक्षा में स्कूली अध्यापक मोबाइल नहीं ले जाएं, अगर लें जाएं तो मोबाइल ऑफ हो या साइलेंट हो। जिससे किसी बच्चों को पढ़ाई में कोई बाधा न हो। मोबाइल केवल कक्षा के अतिरिक्त उपयोग करें। स्कूल मुखिया को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा गया है कि इसके बाद भी कोई टीचर ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अब जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए इसको कड़ाई के साथ पालन करने को कहा है। मौलिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कक्षा में स्कूली अध्यापक मोबाइल नहीं ले जाएं, अगर लें जाएं तो मोबाइल ऑफ हो या साइलेंट हो। जिससे किसी बच्चों को पढ़ाई में कोई बाधा न हो। मोबाइल केवल कक्षा के अतिरिक्त उपयोग करें। स्कूल मुखिया को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा गया है कि इसके बाद भी कोई टीचर ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC