; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षकों की कमी के बावजूद छा गई लड़कियां

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : एक तरफ बारहवीं के खराब परीक्षा परिणाम से शिक्षा विभाग की किरकिरी हो रही है, वहीं जिला फरीदाबाद में ऐसे स्कूल भी हैं, जिन्होंने शिक्षकों की कमी के बेहतर परिणाम देकर अपनी पहचान बनाई है। ऐसे स्कूलों में राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एनआइटी नंबर पांच नाम लिया जा सकता है। इस स्कूल का परीक्षा परिणाम 89.39 फीसद रहा है।
स्कूल की 198 छात्राओं ने परीक्षा दी थी इनमें से 177 छात्राएं पास हुई हैं। पिछले वर्ष भी इस स्कूल परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा था। लगभग 78 फीसद परिणाम देकर अन्य स्कूलों से बेहतर स्थान हासिल किया था। स्कूल की छात्रा राबिया ने विज्ञान संकाय में 91.2, कॉमर्स की टॉपर नीलू ने 91, आर्ट संकाय की टापर ज्योति ने 85.4 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। अधिकांश छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास हुई तो कई छात्राओं ने मेरिट भी हासिल की है। प्रधानाचार्य किरण कौशिक, अध्यापिका प्रवीण कुमारी आरती, कविता बंसल, राज चौधरी तथा सुशील कुमार शर्मा ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।
 http://haryana2day.blogspot.com/
--
स्टाफ की स्थिति
स्कूल में शिक्षकों के 62 पद स्वीकृत हैं, इनमें से 26 पद रिक्त हैं। गणित तथा ¨हदी विषय के शिक्षक भी नहीं हैं।
---
बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल प्रबंधन बहुत जरूरी है। हमारे स्कूल में शिक्षकों की कमी है, लेकिन हम पढ़ाई प्रभावित नहीं होने देते। प्रयास रहता है कि सभी शिक्षक आपस में समय प्रबंधन ऐसे बनाएं कि छात्राओं का पाठयक्रम परीक्षाओं से पूर्व ही पूरा हो जाए। सभी शिक्षक तथा अभिभावक सहयोग करते हैं। यही वजह है कि हमारे स्कूल का परीक्षा परिणाम अच्छा आया है।

-किरण कौशिक, प्रधानाचार्य।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news