; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

प्रदेश में कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा पर रोक

हरियाणा शिक्षा परियोजना परिषद् की ओर से कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती के लिए 29 मई को होने वाली  लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है। हरियाणा कंप्यूटर शिक्षक संघ की ओर से कोर्ट में दाखिल याचिका पर हाल ही में सुनवाई करते हुए ये फैसला दिया गया है।

इसके अलावा कोर्ट ने शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से भर्ती प्रक्रिया से जुड़े कई मामलों पर एफिडेविट मांगा है।
गौरतलब है कि प्रदेशभर के राजकीय स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया जारी है। इसके तहत कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और जूनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों के लिए आवेदकों को लिखित परीक्षा में शामिल होना था। उधर, पहले से कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों ने सरकार की ओर से जारी इस भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ कोर्ट में याचिका डाली थी। 24 मई को हुई सुनवाई में दोनों पक्षों के वकीलों की बहस के बाद इस परीक्षा पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
5 जुलाई को होनी है मामले पर अगली सुनवाई
कोर्ट ने फिलहाल पांच जुलाई को अगली सुनवाई का दिन तय किया है। तब तक के लिए इस लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है। साथ ही शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को नोटिस जारी करते हुए आईसीटी स्कीम, पहले भर्ती प्रक्रिया और अब भर्ती प्रक्रिया की योग्यता में अंतर, पहले व अब की चयन प्रक्रिया आदि के बारे में हलफनामा मांगा गया है। 
31 मई के बाद बढ़ सकती है परेशानी
सरकार ने पूर्व शिक्षकों को अनुबंध के  तहत मार्च तक के लिए भर्ती किया था। इसके बाद कार्यकाल बढ़ाते हुए 31 मई तक तक सेवाएं जारी रखी थी। लेकिन कोर्ट ने अब फैसला सरकार पर छोड़ा है। ऐेसे में अगर 31 मई को कार्यकाल खत्म होने के बाद सरकार पूर्व शिक्षकों का अनुबंध नहीं बढ़ाती है प्रदेश में कंप्यूटर शिक्षा अधर में रह जाएगी।
अपने हक में फैसले की है पूरी उम्मीद
हरियाणा कंप्यूटर शिक्षक संघ के प्रवक्ता सुरेश नैन बताते हैं कि पूर्व में कार्यरत शिक्षकों की जगह दोबारा से अनुबंध पर भर्ती प्रक्रिया चलाना गलत फैसला है। हमारी मांग है कि पुराने शिक्षकों को प्राथमिकता देते हुए भर्ती किया जाए। कोर्ट से अपने हक में फैसले की पूरी उम्मीद है। वहीं अध्यक्ष बलराम धीमान ने बताया कि सिर्फ खाली सीटों पर भी भर्ती प्रक्रिया चलाई जाए ये मांग है। हक की लड़ाई के लिए आंदोलन जारी रखेंगे।
भर्ती प्रक्रिया पर एक नजर
3336 पदों पर होगी कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर की भर्ती
3336 पदों पर होगी जूनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर की भर्ती
13350 रुपये मिलेगा कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर को वेतन
9000 रुपये मिलेगा जूनियर इंस्ट्रक्टर को वेतन
01 साल के अनुबंध के लिए होगी भर्ती
2200 करीब शिक्षक कार्यरत हैं प्रदेश में
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news