राजकीय प्राथमिक अध्यापक संघ हरियाणा ने प्रदेश अध्यक्ष विनोद ठाकरान महासचिव दीपक गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर नवचयनित जेबीटी अध्यापको की शीघ्र नियुक्त को लेकर नवचयनित अध्यापको के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए प्रदेश मुख्यालय पर 3 मई को एक दिवसिय धरना देने का फैसला किया है।
मोरनी में आयोजित बैठक में संघ के संगठन सचिव जितेन्द्र कुंडू ने अध्यापक बताया कि नवचयनित जेबीटी अध्यापको को 3 मई के एक दिवसिय धरने में बढचढ कर भाग लेने की कर्मचारी साथियों से अपील कि है। धरने का कारण स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि 9455 नवचयनित जेबीटी साथी जो पिछले 20 महीनों से नियुक्ति के इंतजार में मानसिक रूप से परेशान है को नियुक्त दिये जाने के विरोध में 3 माई से धरने पर शामिल होने के लिए कर्मचारियों से आग्रह किया गया। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2016 तक नियुक्ति पर स्टे लगा हुआ था तब सरकार यही कहती थी कि कोर्ट से फैसला होते ही 2 दिन में नियुक्ति दे देंगे। लेकिन कोर्ट का फैसला आने पर सरकार कहने लगी कि ऑर्डर की कॉपी आते ही 2 दिन में नियुक्ति देंगे। अब ऑर्डर की कॉपी मिलने के बाद भी किसी किसी तरह से नियुक्ति को बेवजह लटकाया जा रहा है। जिससे प्राथमिक शिक्ष संघ हरियाणा अपना रोष व्क्त करता है और धरने में कर्मचारी साथियों के साथ बैठेगा। उन्होंने बताया कि 9455 जेबीटी अध्यापकों के प्रेशन/सिग्नेचर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी कछुया चाल से चलाई जा रही है ताकि नियुक्ति को 7-8 महीने और लटकाया जा सके। इसके अलावा की जिन वेरिफिकेशन हो चुकी है उनको भी नियुक्ति देने में हिला-हवाली की जा रही है। इसलिए नवचयनित 9455 जेबीटी साथियों की जल्द नियुक्ति की एकसूत्री मांग को ले कर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा 3 मई को सुबह 10 बजे हुडा ग्राउंड सेक्टर-5 (शिक्षा सदन/हैफेड के पीछे वाला ग्राउंड) पंचकुला में एक दिवसीय सांकेतिक धरना/प्रदर्शन किया जायेगा निदेशक,मौलिक शिक्षा हरियाणा को ज्ञापन सौंप कर नियुक्ति की प्रक्रिया अविल शुरू करने की मांग की जायेगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
मोरनी में आयोजित बैठक में संघ के संगठन सचिव जितेन्द्र कुंडू ने अध्यापक बताया कि नवचयनित जेबीटी अध्यापको को 3 मई के एक दिवसिय धरने में बढचढ कर भाग लेने की कर्मचारी साथियों से अपील कि है। धरने का कारण स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि 9455 नवचयनित जेबीटी साथी जो पिछले 20 महीनों से नियुक्ति के इंतजार में मानसिक रूप से परेशान है को नियुक्त दिये जाने के विरोध में 3 माई से धरने पर शामिल होने के लिए कर्मचारियों से आग्रह किया गया। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2016 तक नियुक्ति पर स्टे लगा हुआ था तब सरकार यही कहती थी कि कोर्ट से फैसला होते ही 2 दिन में नियुक्ति दे देंगे। लेकिन कोर्ट का फैसला आने पर सरकार कहने लगी कि ऑर्डर की कॉपी आते ही 2 दिन में नियुक्ति देंगे। अब ऑर्डर की कॉपी मिलने के बाद भी किसी किसी तरह से नियुक्ति को बेवजह लटकाया जा रहा है। जिससे प्राथमिक शिक्ष संघ हरियाणा अपना रोष व्क्त करता है और धरने में कर्मचारी साथियों के साथ बैठेगा। उन्होंने बताया कि 9455 जेबीटी अध्यापकों के प्रेशन/सिग्नेचर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी कछुया चाल से चलाई जा रही है ताकि नियुक्ति को 7-8 महीने और लटकाया जा सके। इसके अलावा की जिन वेरिफिकेशन हो चुकी है उनको भी नियुक्ति देने में हिला-हवाली की जा रही है। इसलिए नवचयनित 9455 जेबीटी साथियों की जल्द नियुक्ति की एकसूत्री मांग को ले कर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा 3 मई को सुबह 10 बजे हुडा ग्राउंड सेक्टर-5 (शिक्षा सदन/हैफेड के पीछे वाला ग्राउंड) पंचकुला में एक दिवसीय सांकेतिक धरना/प्रदर्शन किया जायेगा निदेशक,मौलिक शिक्षा हरियाणा को ज्ञापन सौंप कर नियुक्ति की प्रक्रिया अविल शुरू करने की मांग की जायेगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC