; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

अंग्रेजी मीडियम के अभ्यर्थी , पेपर आया ¨हदी में, परीक्षा कैंसिल करने की उठी मांग

जागरण संवाददाता, रोहतक : मुफ्त में दाखिला पाने के लिए परीक्षार्थियों और अभिभावकों को तिहरी परीक्षा से जूझना पड़ा। तापमान गर्म रहा। जबकि लिस्ट से नाम गायब होने से लेकर तमाम अंग्रेजी मीडियम के बच्चों को ¨हदी में मजबूरन परीक्षा देनी पड़ी। फिलहाल मामले को लेकर अभ्यर्थियों से लेकर अभिभावकों और दो जमा पांच मुद्दा संगठन में भी कड़ी नाराजगी है।
अंग्रेजी मीडियम के बच्चों को ¨हदी मीडियम का पेपर थमाने के चलते पेपर कैंसिल करने की भी मांग उठी है। खुद परीक्षा देने वाले तमाम अभ्यर्थी असहज दिखे। अभ्यर्थियों ने दावा किया कि पेपर तो सरल था, लेकिन मजबूरी में पेपर ¨हदी मीडियम में देना पड़ा। कई स्थानों पर तो प्रश्न-पत्र के सवाल बताने के लिए केंद्रों पर तैनात शिक्षकों को लगाया गया। परीक्षा का परिणाम अब पांच मई को घोषित होगा।
सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक कुल 11 परीक्षा केंद्रों पर दो से लेकर 12वीं तक के आवेदकों ने परीक्षा दी। सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 4421 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि तीन घंटे चली परीक्षा से कुल 1260 अभ्यर्थी नदारद रहे। हालांकि इनमें से कई अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर आपत्ति जताई कि हमने आवेदन किया था फिर भी सूची से नाम गायब है। दस्तावेज तक विभाग में नहीं मिले। इसलिए हमें परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाए। इस बात को लेकर तमाम केंद्रों पर हंगामे की नौबत आई और विरोध भी हुआ। विभागीय अधिकारियों तक शिकायत लेकर अभिभावक पहुंच गए। हालांकि केंद्रों पर यह कहते हुए ऐसे आवेदकों को नहीं बैठने दिया गया कि लिस्ट में नाम गायब है तो आपको बैठने नहीं दिया जाएगा। वहीं, महम में अभ्यर्थियों ने पेपर ¨हदी में आने की शिकायत की थी, इसलिए शिक्षकों की मदद से प्रश्न-पत्र को अंग्रेजी में बताया गया।
वर्जन
सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। यदि अंग्रेजी मीडियम के बच्चों को ¨हदी में पेपर देने की बात करें तो आवेदन के दौरान जिन बच्चों ने अपना मीडियम लिखा था, उन्हें उसी के हिसाब से प्रश्न-पत्र दिए गए थे। परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी ने कोई शिकायत नहीं की। हां, कुछ स्थानों पर परीक्षार्थियों ने ¨हदी के प्रश्नों को अंग्रेजी में जरूर पूछा, उनकी मदद कर दी गई।
-सुनीता देवी, डीईओ।
अभ्यर्थियों की परीक्षा गलत तरीके से हुई है। अंग्रेजी मीडियम के बच्चों को ¨हदी के प्रश्न-पत्र दिए गए। इसलिए जब बच्चों की समझ में प्रश्न-पत्र ही नहीं आएगा तो उत्तर कैसे लिखे होंगे। प्रदेश सरकार को हमने पहले ही इस समस्या से अवगत कराया था। मेरी सरकार और शिक्षा मंत्री से गुजारिश है कि परीक्षा रद हो और 18 अप्रैल को जो सूची चस्पा होनी थी, उसी के हिसाब से बच्चों को प्रवेश दिया जाए।
सतबीर ¨सह, प्रदेश अध्यक्ष, दो जमा पांच मुद्दा संगठन
सूची से नाम गायब, अभिभावक काटते रहे चक्कर
कई अभिभावकों की परेशानी यह भी थी कि उनके बच्चों का नाम सूची से गायब है। जबकि आवेदन पहले ही कर दिया था। पाड़ा मोहल्ला निवासी सोनू का कहना है कि बेटी संजना का सातवीं क्लास के लिए आवेदन किया था। आवेदन भी समय से किया, फिर भी सूची से नाम गायब था। ऐसे में उनकी बेटी परीक्षा देने से वंचित रह गई। अब साल बर्बाद होने की ¨चता सता रही है। इसके अलावा ऐसे ही तमाम अभिभावक बच्चों को लेकर परीक्षा केंद्रों पर चक्कर काटते रहे।
बत्ती हो गई गुल, लेकिन जनरेटरों का नहीं था इंतजाम

शहर में तमाम परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन भारी अव्यवस्थाओं के बीच हुआ। हालात यह थे कि कई परीक्षा केंद्रों पर दोपहर के वक्त बत्ती गुल हो गई फिर भी जनरेटर की व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में परीक्षार्थियों को भीषण गर्मी में परीक्षा देनी पड़ी। गर्वनमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल में परीक्षा देने वाले डेयरी मोहल्ला निवासी कृष्ण का कहना था कि परीक्षा केंद्र पर जनरेटर की व्यवस्था नहीं थी। करीब आधा घंटे तक बिजली गायब रही थी तो जनरेटर ही नहीं चलाया गया। गर्मी में ही परीक्षा दी। कई परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने जमीन पर बैठकर परीक्षा दी। गर्वनमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल में कुछ बच्चों ने जमीन पर बैठकर परीक्षा दी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news