; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

अब गर्मी की छुट्टियों में ले सकेंगे एआईईईई व सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग

गर्मियों की छुट्टियों में शिक्षा विभाग विद्यार्थियों को एआईईईई और सॉफ्ट स्किल की तैयारी कराएगा। एजुसेट के माध्यम से विद्यार्थी पंचकूला से विशेषज्ञों से प्रशिक्षण लेंगे। एआईईईई परीक्षा की तैयारियां कर रहे विद्यार्थियों को इसका खासा लाभ होगा।

उत्कर्ष सोसायटी की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। दरअसल, ऑल इंडिया इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एआईईईई) को लेकर अभी से 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थी जूटे हुए हैं। बढ़ रही गर्मी देखते हुए शिक्षा विभाग ने 24 मई से 25 जून तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं।

ऐसे में विद्यार्थी परेशान थे कि परीक्षा की तैयारी कैसे करें। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए अब शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि सर्दी की छुट्टियों के दौरान भी एजुसेट पर प्रसारण जारी रखा जाए ताकि विद्यार्थी परीक्षा की तैयारियां कर सकें।

पत्र में कहा गया है कि 24 मई से 27 जून तक विषय विशेषज्ञों द्वारा एआईईईई और सॉफ्ट स्किल विषय पर डीटीएच और आरओटी चैनल पर नियमित सुबह 9:30 से शाम 4:30 तक ब्रॉडकास्ट जारी रहेगा। इसलिए यह संदेश सभी स्कूलों और विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाए। ताकि विद्यार्थी स्कूल पहुंचकर एजुसेट पर कार्यक्रम देख सकें।

सोसायटी करती है संचालन 
प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में स्थापित एजुसेट सिस्टम पर प्रसारण की जिम्मेदारी उत्कर्ष सोसायटी पर है। यही सोसायटी शेड्यूल बनाती है और प्रसारण करती है। इसलिए सोसायटी की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश जारी किए गए हैं 
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news