; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

बोर्ड से शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिला शिक्षा विभाग ने परीक्षा परिणाम को लेकर हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी से दोबारा रिपोर्ट मांगी है, ताकि रिपोर्ट के आधार पर शिक्षकों पर कार्रवाई की जा सके। स्कूलों की ओर से आई रिपोर्ट में शिक्षा विभाग को गड़बड़ी की आंशका लग रही है, इसलिए शिक्षा बोर्ड से रिपोर्ट मांगी गई है।

इस बार हरियाणा शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में जिले की स्थिति काफी खराब रही है। दसवीं कक्षा का जिले का मात्र 34.47 फीसद ही परीक्षा परिणाम रहा। इसके अलावा बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 43 फीसद रहा है। ऐसे में जिला दोनों की कक्षा के परीक्षा परिणाम में फिसड्डी साबित हुआ है। परीक्षा परिणाम आने के बाद शिक्षा विभाग अधिकारियों के चेहरे लटके हुए है। विभाग लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में नजर आ रहा है।
भिवानी बोर्ड से मांगी रिपोर्ट
परीक्षा परिणाम आने के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूलों से रिपोर्ट मांगी थी। इसके साथ हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी से भी जानकारी मांगी गई थी। स्कूलों की ओर से अपनी रिपोर्ट शिक्षा विभाग में भेज दी है, लेकिन शिक्षा विभाग के अनुसार रिपोर्ट में गड़बड़ी की संभावना है, इसलिए हमने हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी से जल्द से जल्द रिपोर्ट भेजने को कहा है। विभाग के अनुसार कई स्कूल रि-अपियर की गिनती भी इस वर्ष के परीक्षा परिणाम में करवा देते है।
------------------
स्कूलों की रिपोर्ट में गड़बड़ी की आशंका है, इसलिए हमने हरियाणा शिक्षा बोर्ड से जानकारी मांगी है। दोनों की कक्षा में जिला फिसड्डी साबित हुआ है। लापरवाह शिक्षकों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा।

-डॉ. मनोज कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news