; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर पूरी किताबें पहुंचाई जाए : कादियान

जागरण संवाददाता, रोहतक : राजकीय स्कूलों में किताबें पूरी पहुंची नहीं और विभाग ने मासिक, अर्ध वार्षिक और वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ विभाग के इस कदम की ¨नदा करता है। संघ के जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार व जिला प्रधान रामराज कादियान ने कहा है कि बिना किताबों के अध्यापक पढ़ाएंगे क्या।
उन्होंने कहा कि बाद में खराब परीक्षा परिणाम का ठीकरा अध्यापक के सिर फोड़ा जाएगा। उन्होंने मांग की है कि सभी स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर पूरी किताबें पहुंचाई जाए।
संघ नेताओं ने जेबीटी अध्यापकों की स्थायीकरण की सूची जारी करने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकारियों द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद अभी तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ है जबकि प्रदेश के बाकी जिलों में स्थायीकरण की सूचियां जारी हो चुकी है। संघ नेताओं ने आरोप लगाया है कि सरकार एक तरफ तो खराब परीक्षा परिणाम के लिए अध्यापकों को दोषी ठहरा रही है वहीं अध्यापकों को बीएलओ बूथ लेवल अफसर की डयूटी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। संघ की मांग है कि जिन अध्यापकों की बीएलओ की ड्यूटी लगी है उन्हें तुरंत इस कार्य से मुक्त किया जाए ताकि वे अपना पूरा ध्यान अध्यापन पर केंद्रीत कर सकें।

संघ नेताओं ने बताया कि उपरोक्त मांगों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल पुन: शिक्षा अधिकारी से मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर अध्यापकों की मांगों को जल्द समाधान नहीं किया गया तो अध्यापक संघ धरना प्रदर्शन करेगा।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news