; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

डीयू में एमफिल-पीएचडी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

डीयू में एमफिल-पीएचडी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
** सात स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए भी आवेदन शुरू
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने सत्र 2016-17 के लिए एमफिल-पीएचडी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार रात से शुरू कर दी है। इसके साथ-साथ उन सात स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई, जिनमें प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला मिलेगा।
इस प्रक्रिया को शुरू होने में तीन दिन की देरी हो गई। आवेदक 31 मई तक आवेदन जमा कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 19 जून से 23 जून के बीच होगा। अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया मई के अंत में शुरू होगी।1शैक्षणिक सत्र 2016-17 के अंतर्गत परास्नातक, एमफिल, पीएचडी व स्नातक के बीटेक इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैथमेटिकल साइंस व बीए ऑनर्स ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडी (बीएमएस), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फाइनेंशियल इनवेस्टमेंट एनालिसिस (बीबीए एफआइए) व बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनॉमिक्स (बीबीई), बीएलएड, व बीएससी फिजिकल एजुकेशन हेल्थ एंड स्पोर्ट्स में दाखिले शुक्रवार रात से शुरू हो गए। डीयू की वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। सामान्य व ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 500 रुपये व एससी-एसटी व शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी के छात्रों को 250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। इन पाठ्यक्रमों में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। परीक्षाओं के लिए दिल्ली सहित जम्मू, कोलकता, नागपुर, वाराणसी व बेंगलुरु में परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। एमफिल-पीएचडी व स्नातक पाठ्यक्रमों की आवेदन प्रक्रिया के लिए अलग-अलग पोर्टल हैं। दो घंटे की अवधि की प्रवेश परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रवेश परीक्षा में प्रश्नपत्र हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में होगा। आवेदकों को प्रवेश, परीक्षा केंद्र, परीक्षा परिणाम, साक्षात्कार व समूह चर्चा की जानकारी भी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी। दाखिला समिति ने इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 मई से शुरू करने की सिफारिश की थी। तकनीकी कारणों से इसमें तीन दिन की देरी हो गई।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news