; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

CBSE 12वीं के टॉप 3 में हरियाणा की दो बेटियां, सेकंड टॉपर को मिलेंगे 1 लाख

पिहोवा (कुरुक्षेत्र)/करनाल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो शनिवार सुबह-सुबह परीक्षार्थियों में खुशी छा गई। खासकर हरियाणा की दो बेटियों पलक गुप्ता और सौम्या उप्पल और उनके घरवालों के पैर जमीन पर नहीं टिक रहे।
99.2 प्रतिशत बोर्ड में सेकंड टॉपर रही कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा की पलक को स्कूल ने 1 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है। एक अंक ने खुशी आधी की...
- बता दें कि बोर्ड की परीक्षा में दिल्ली की सुकीर्ति 497 अंक लेकर टॉपर रही, वहीं पिहोवा के टैगोर पब्लिक स्कूल की छात्रा पलक गोयल सिर्फ एक अंक से सेकंड टॉपर रही।
- आढ़ती पिता सुभाष गोयल और गृहिणी मां रंजना का बेटी की कामयाबी के बाद खुश का कोई ठिकाना नहीं है, क्योंकि उसके जुड़वां भाई शिवम को इसी परीक्षा में 61 प्रतिशत नंबर आए हैं।
- इन सबसे ज्यादा खुशी पलक के दादा श्यामलाल गोयल को है, जिन्होंने पोती के इतने अच्छे नंबर आने की खुशी के बाद उसे गले लगाया तो आंखें छलक पड़ी।
- बात करें पलक की कामयाबी के पीछे रहे पढ़ने के खास तरीके की तो वह बड़ी स्वछंद विचारों वाली लड़की है। स्कूल के बाद महज 3 घंटे पढ़ने वाली पलक का कहना है कि जो भी करो पूरे मन से करो, चाहे खेलना हो या पढ़ना हो या फिर कोई और काम।
- साथ ही पलक ने यह भी कहा कि उसे खुशी तो है, मगर आधी-अधूरी। असल खुशी तो तब होती, जब वह टॉप करती। सिर्फ एक नंबर ने उसकी खुशी को आधा कर दिया।


Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news