; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

एचटेट परीक्षा आज, 7200 परीक्षार्थी होंगे शामिल

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) शनिवार को होगी। परीक्षा को लेकर शुक्रवार को बोर्ड और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बोर्ड की ओर से छात्रों को भी हिदायत दी गई है कि एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों का उल्लंघन नहीं करें।  परीक्षा को लेकर बोर्ड इस बार सख्त रवैया अपनाया हुआ है।
एचटेट 2014-2015 की लेवल-3 की परीक्षा के लिए शनिवार को होने वाली परीक्षा के लिए 24 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें चार केंद्र ऑनलाइन हैं, बाकी ऑफलाइन हैं। दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक इन परीक्षा केंद्रों पर 7200 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा को लेकर प्रशासन ने शुक्रवार को अंतिम बैठक की। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वो परीक्षा केंद्र पर आई-कार्ड पहनकर जाएं। छात्रों को एडमिट कार्ड देखकर ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा सभी 17 ड्यूटी मजिस्ट्रेट को भी परीक्षा को लेकर हिदायत दी गई। परीक्षा केंद्र अधीक्षक के अलावा किसी अन्य कर्मचारी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई।

बोर्ड सचिव ने पंकज ने बताया कि नकल रोकने और फर्जी छात्रों पर अंकुश लगाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर केंद्र पर पुलिस बल तैनात किया गया है। अगर कोई आवेदक गलत तरीके से परीक्षा देते पकड़ा जाएगा तो उसके एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। बोर्ड ने संबधित स्कूलों को ओदश जारी करते हुए नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए दिशा निर्देश भेजा है। स्कूल में नकल होने पर बोर्ड विद्यालय की मान्यता समाप्त भी कर सकता है।

परीक्षार्थी ये रखें ध्यान
एडमिट कार्ड की दो कॉपी लेकर जाएं, सभी कॉपी सत्यापित होना जरूरी है
लड़कियां ज्वेलरी पहनकर नहीं जाएं
मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पाबंदी है
 
परीक्षा के लिए यह किया गया इंतजाम
एचटेट के परीक्षा केंद्रों पर लगेंगे जैमर
छात्रों की लगवाई जाएगी बायोमैट्रिक हाजिरी 
स्कूल में नकल होने पर रद्द हो जाएगी मान्यता
प्रवेश से लेकर परीक्षा देकर निकलने तक वीडियोग्राफी होगी
बोर्ड द्वारा सिक्योर परीक्षा नाम से मोबाइल ऐप से निगरानी की जाएगी
सभी परीक्षा केंद्र सीबीएसई के निजी स्कूल व कॉलेजों में बनाए गए हैं

परीक्षार्थियों के लिए खास सख्ती
नकल करते पकड़े जाने पर बोर्ड लगा देगा अजीवन प्रतिबंध
राज्य सरकार में नौकरी की परीक्षा में हो जाएंगे छात्र ब्लैक लिस्टेड
एचटेट परीक्षा में मोबाइल मिलने पर दर्ज होगा आपराधिक मुकदमा

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news