; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

पास को दाखिला नहीं, फेल को भी लगाया लाइन में

उमेश भार्गव, अंबाला शहर शिक्षा विभाग की लचर कार्यप्रणाली का इससे बेहतर उदाहरण नहीं मिल सकता है कि एक ओर टेस्ट पास किए विद्यार्थियों को दाखिला दिया नहीं, वहीं अब फेल को भी कतार में खड़ा कर लिया है। हालत यह है कि अप्रैल माह से नया सत्र शुरू हो चुका है लेकिन परीक्षा का परिणाम निकलने के डेढ़ माह बाद भी जिले के 517 गरीब मेधावी विद्यार्थियों में से किसी को 134ए के तहत दाखिला नहीं मिला है।
वहीं तीन जुलाई को अब उन विद्यार्थियों की परीक्षा दोबारा से ली जाएगी जो पहली परीक्षा में फेल हो गए थे। शिक्षा विभाग ने यह कदम उस वक्त उठाया है जब नये सत्र के तीन माह निकल गए हैं।
गत वर्षो के आंकड़ों और होनहारों के रिकार्ड पर निगाहें डालें तो करीब 20 से 25 फीसदी बच्चे ऐसे निकलते हैं जोकि 55 फीसदी के आंकड़े को छू नहीं पाते। वर्ष 2014 के रिकॉर्ड की बात करें तो महज 223 विद्यार्थियों को ही परीक्षा के बाद दाखिला मिल पाया था। वह भी लंबी जद्दोजहद के बाद। इसी तरह गत वर्ष करीब एक हजार विद्यार्थियों को इस नियमावली के तहत दाखिला मिला लेकिन सत्र शुरू होने के करीब एक माह बाद। गत वर्ष पात्रता परीक्षा नहीं ली गई थी। जिले की बात करें तो जिलेभर में 222 निजी स्कूल हैं। इन 5500 सीटों पर कुल 2038 आवेदन आने के बाद भी सभी को दाखिला नहीं मिल सका। इसके लिए भी लड़ाई लड़नी पड़ रही है। इसमें करीब 398 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया था। 1641 ने परीक्षा में हिस्सा लिया लेकिन इनमें से 517 ही उत्तीर्ण हुए, लेकिन इन्हें भी दाखिला नहीं मिल पाया।
इस तरह अधर में लटका हुआ है गरीब विद्यार्थियों का भविष्य
खंड-परीक्षा दी- दाखिले का इंतजार-अब इतनों की परीक्षा
अंबाला छावनी 175 66 109
अंबाला शहर 530 129 401
बराड़ा 113 25 88
साहा 99 28 71
शहजादपुर 77 19 58
नारयाणगढ़ 647 250 397
कुल 1641 517 1124
-------------
केवल दूसरी से आठवीं के विद्यार्थियों को मौका
3 जुलाई को फिर से गरीब विद्यार्थियों की प्रवेश पात्रता परीक्षा होगी। लेकिन इसमें दूसरी से आठवीं के विद्यार्थी ही शामिल हो पाएंगे। नौवीं, 10वीं और 11वीं के विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते। इनके लिए बाद में परीक्षा हो सकती है। 517 विद्यार्थियों ने पहले परीक्षा पास कर ली थी। जो 1124 विद्यार्थि रहे गए हैं उनमें करीब 123 विद्यार्थी नौंवी और 10वीं के हैं। इन 123 का क्या होगा इस बारे में कोई जानकारी विभाग ने अभी नहीं दी है।
------------
फर्जी गरीबों की चल रही जांच
जिले के जिन 2038 विद्यार्थियों ने शिक्षा नियमावली 134ए के तहत आवेदन किए थे। वह वास्तव में गरीब हैं या उन्होंने फर्जी सर्टिफिकेट बनवाए हुए थे। अभी इस मामले की पुलिस विभाग जांच कर रहा है। शिक्षा विभाग ने डीसी कार्यालयों में सभी फार्मों को भेज दिया था जहां से इन्हें पुलिस विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। ऐसे में कई फर्जी गरीबों पर भी गाज गिरनी तय है।
--------------
अभी दूसरी से आठवीं तक के लिए ही परीक्षा करवाई जाएगी। परीक्षा में वहीं शामिल हो सकते हैं जिन्होंने पहले आवेदन किया हुआ था और परीक्षा पास नहीं कर पाए थे। परीक्षा पुराने आठ परीक्षा केंद्रों पर ही करवाई जाएगी। जहां तक फर्जी गरीबों की बात है तो उस बात की जांच के लिए हमने सभी आवेदन डीसी कार्यालय में भेज दिया थे।

धर्मबीर कादियान, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, अंबाला।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news