; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

बिना किताबों के छात्र कैसे दे पाएंगे परीक्षा

फरीदाबाद : सरकारी स्कूलों के प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को अभी तक किताबें नहीं मिली हैं। इसके बावजूद डेटशीट जारी कर दी गई है। शिक्षक तथा अभिभावक इस बात को लेकर परेशान हैं कि बिना किताबें बच्चे बेहतर अंक कैसे ले पाएंगे।

बता दें कि आमतौर पर हर वर्ष 1 जून से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां होती हैं। एक अप्रैल से स्कूलों में प्रवेश उत्सव शुरू होता है और मई में ही पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों के मासिक आकलन टेस्ट लिए जाते हैं। इस बार भीषण गर्मी के चलते मई में टेस्ट को रद कर दिया गया था। गर्मी के कारण ही 20 मई से 25 जून तक छुट्टियां घोषित कर दी गईं। अब चूंकि 26 जून को रविवार है, इसलिए 27 जून स्कूल खुलेंगे। सरकारी स्कूलों के मुखिया इस बात को लेकर परेशान हैं कि कई स्कूलों में अभी तक किताबें नहीं पहुंची है। ऐसे में 28 जून से चार जुलाई तक मासिक आकलन टेस्ट की डेटशीट जारी करना समझ से परे हैं। फरीदाबाद में 31 मई तक सरकारी स्कूलों में किताबें नहीं पहुंची थीं। लगभग ऐसा ही हाल पलवल, मेवात तथा गुड़गांव का है। फरीदाबाद में अब कुछ दिनों से किताबें पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ है। हालांकि इन दिनों बच्चों की छुट्टियां चल रही हैं। मुखिया स्कूल आकर प्रकाशक की ओर से भेजी गई किताबें प्राप्त कर रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि स्कूल खुलने पर 27 जून को बच्चों को किताबें बांटी जाएंगी और 28 जून से मासिक आकलन टेस्ट है। एक दिन में बच्चे अपनी परीक्षा की तैयारी कैसे कर पाएंगे। हरियाणा प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रवक्ता चतर सिंह इस बात को लेकर नाराजगी जताते हैं कि व्यवस्था ठीक न होने के कारण ही बच्चों की बुनियाद मजबूत नहीं हो पाती। प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों की शिक्षा के मामले में गंभीरता बरतने की जरूरत है।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news