; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

राजकीय कॉलेजों में यूजी के दाखिले आज से

जिले के सभी छह राजकीय महाविद्यालयों में यूजी (अंडर ग्रेजुएट) में प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए रविवार से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। आवेदन प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी। फिलहाल उच्चत्तर शिक्षा विभाग द्वारा दाखिलों का लिए शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। रविवार को राजकीय महाविद्यालय बंद रहेंगे, लेकिन विद्यार्थी साइबर कैफे व घर बैठकर इंटरनेट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सोमवार से महाविद्यालयों में भी ऑनलाइन आवेदन के लिए हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे। गोहाना रोड स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सबसे ज्यादा दाखिलों के लिए मारामारी होती है। गत वर्ष भी करीब 1500 सीटों के लिए 5800 से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। जिले में दो राजकीय महाविद्यालय जींद में, एक नरवाना में, एक जुलाना व दो महाविद्यालय सफीदों में हैं।
आवेदन प्रक्रिया के लिए शर्तें
आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी के पास आधार कार्ड या फिर बैंक खाता होना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अभ्यार्थी को आवेदन की मूल कॉपी महाविद्यालय में जमा करवानी होगी।

राजकीय महाविद्यालय जींद में सीटें
बीए प्रथम वर्ष- 500
बीसीए प्रथम वर्ष- 60
बीएससी बॉयोटैक प्रथम वर्ष- 30
बीएससी नॉन मेडिकल- 240
बीएससी मेडिकल- 120
बीएससी कंप्यूटर- 60
बीकॉम- 280
बीए ऑनर्स- 40
बीए जियोग्राफी- 40
एमए इकोनॉमिक्स हिंदी- 40
एमए इकोनॉमिक्स अंग्रेजी- 40
एम इकोनॉमिक्स हिंदी- 40
एमकॉम- 40
पीजीडीसीए- 60

राजकीय महिला महाविद्यालय जींद में सीटें
बीए प्रथम वर्ष- 400
बीसीए प्रथम वर्ष- 60
बीएससी नॉन मेडिकल- 80
बीएससी मेडिकल- 80
बीएससी कंप्यूटर- 80
बीकॉम- 200
बीए ऑनर्स- 40
बीए जियोग्राफी- 40
पीजीडीसीए- 60

राजकीय महाविद्यालय जुलाना में सीटें
बीए प्रथम वर्ष- 240
बीकॉम- 80
बीएससी- 80

केएम राजकीय कॉलेज नरवाना में सीटें
बीए प्रथम वर्ष  आर्ट   -      560 सीट
बीएससी नॉन मेडिकल - 240  सीट
बीएससी मेडिकल  -     80 सीट
बीकॉम                   - 160 सीट
बीकॉम टीपीपी       -    40 सीट
बीबीए                 - 40 सीट
बीटीएम       -       60 सीट       
एमए पॉलिटिकल साइंस - 60 सीट     

महाविद्यालय में भी आवेदन करने की रहेगी सुविधा
महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के लिए पांच से 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी के पास आधार कार्ड या बैंक खाता होना अनिवार्य है। रविवार को अवकाश होने के कारण महाविद्यालय बंद रहेगा। सोमवार से महाविद्यालय में भी विद्यार्थी आकर आवेदन भर सकते हैं।
- आरके हुड्डा, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय
जींद।

आवेदन प्रक्रिया के लिए सभी तैयारियां पूरी
महाविद्यालय द्वारा आवेदन प्रक्रिया के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार से हेल्प डेस्क लगा दिए जाएंगे। छात्राएं यहां आकर अपने आवेदन भरवा सकती हैं। आवेदन के लिए छात्राएं अपने सभी डॉक्यूमेंट साथ लेकर आएं।
- राजेश्वरी, प्राचार्या
राजकीय कन्या महाविद्यालय, जींद।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news