; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

हरियाणा: मदद के साथ छात्र करेंगे कमाई

प्रदेश भर के राजकीय कॉलेजों में जल्द ही शुरू होने वाली दाखिला प्रक्रिया के तहत सीनियर छात्रों को कमाई का मौका मिलेगा। दरअसल, अर्न व्हाइल यू लर्न स्कीम के तहत आवेदन और दाखिला प्रक्रिया में एक्सपट्र्स की टीम के साथ छात्र भी जुटेंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग ने कॉलेजों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। आदेशानुसार छात्रों की टीम दाखिला प्रक्रिया में मदद करेगी।सिके लिए उन्हें भुगतान भी किया जाएगा।

आवेदन और दाखिला प्रक्रिया के तहत एक तरफ जहां कॉलेज के छात्र खाली समय का उपयोग कर सकेंगे। वहीं छुट्टी में पॉकेटमनी भी कमा पाएंगे। कॉलेज प्रबंधन की मानें तो हेल्पडेस्क से लेकर आवेदन प्रक्रिया तक में टीचरों के साथ छात्रों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए विभाग से भी निर्देश मिले हैं। छात्रों को इस काम के लिए बकायदा मेहनताना भी दिया जाएगा।
5 जून से शुरू होगी दाखिले की दौड़
निजी कॉलेजों में दाखिले की दौड़ शुरू हो चुकी है। वहीं राजकीय कॉलेजों में पांच जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसे में कॉलेजों में आवेदन प्रक्रिया आसान बनाने के लिए काउंसलिंग सेल और हेल्पडेस्क लगाए जाएंगे। इनमें कॉलेज फैकल्टी के साथ ही छात्रों को भी शामिल किया जाएगा।
प्रति फॉर्म 15 रुपये का किया जाएगा भुगतान
कॉलेज में आवेदन, हेल्पडेस्क और काउंसलिंग के लिए कई टीमें बनाई जाएंगी। कॉलेज इसमें 10 से 15 छात्रों की मदद ले सकते हैं। इन्हें 15 रुपये प्रति आवेदन फॉर्म के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। 5 से 30 जून तक काम करने वाले छात्रों के रिकॉर्ड के हिसाब से उच्चतर शिक्षा विभाग से फंड मांगा जाता है। इसके बाद छात्रों को भुगतान किया जाता है।
हर बार की तरह मिलेगा मौका
संतोष कुमारी, प्राचार्या, राजकीय महिला कॉलेज, सेक्टर-16: अर्न व्हाइल यू लर्न स्कीम के तहत हर बार की तरह इस बार भी कॉलेज के छात्रों को कमाई का मौका मिलेगा। कंप्यूटर की अच्छी जानकारी रखने वाले छात्र स्टाफ से संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें फैकल्टी के सदस्यों के साथ टीम में शामिल किया जाएगा।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news