; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

134ए के तहत दाखिले के लिए देनी होगी परीक्षा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. शालीन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिए कि हरियाणा शिक्षा विभाग के निर्णय के अनुसार नियम 134ए के तहत दाखिले के लिए 3 जुलाई 2016 (रविवार) को प्रात: 9 से 12 बजे के मध्य सभी छह खंडों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
आवेदक रोल नंबर व परीक्षा केंद्रों की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी से पहली जुलाई से दो जुलाई तक प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा केवल वहीं विद्यार्थी दे सकते हैं जिन्होंने पहले आवेदन किया था तथा एक मई 2016 को हुई परीक्षा में पास नहीं हुए थे या किसी कारण से परीक्षा नहीं दे पाए थे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि खंड जगाधरी के दूसरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए परीक्षा केंद्र राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नजदीक झंडा चौक में स्थापित किया गया है। इसी प्रकार खंड जगाधरी के छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की परीक्षा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सब्जी मंडी यमुनानगर में होगी।
बिलासपुर खंड में दूसरी से 12 कक्षा तक की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में, सढौरा विकास खंड के दूसरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सढौरा में आयोजित होगी। मुस्तफाबाद खंड की दूसरी से 12वीं तक के बच्चों की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद जबकि रादौर खंड के दूसरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा मुकंद लाल नेशनल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रादौर में आयोजित होंगी। इसी प्रकार छछरौली खंड के दूसरी से 12वीं कक्षा तक के बच्चों की परीक्षा भी राजकीय माडल माध्यमिक विद्यालय छछरौली में आयोजित होगी।
इनसेट
ड्रॉ 7 को

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि विद्यार्थी 8.30 बजे अपने परीक्षा केंद्रों पर एक पासपोर्ट सहित पहुंचना सुनिश्चित करें। परीक्षा में पास हुए विद्यार्थियों का पहला ड्रा खंड स्तर पर 7 जुलाई को होगा और इसी आधार पर स्कूल में दाखिला 8 जुलाई से 15 जुलाई तक होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम ड्रा के उपरांत शेष बची सीटें के लिए दूसरा ड्रा खंड स्तर पर ही 18 जुलाई को होगा तथा उसके आधार पर स्कूलों में दाखिले 19 जुलाई से 22 जुलाई तक होंगे। कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए टेस्ट नहीं लिया जा रहा है। परीक्षा में पात्रता को बनाए रखने के लिए प्रधानाचार्य स्तर के अधिकारियों की परीक्षा केंद्रों पर नियुक्ति की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करेगा कि परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो। इसके लिए खंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news