संवाद सहयोगी, महम : सरकार, शिक्षा विभाग एवं निजी स्कूलों के गले फांस बन चुकी 134ए दाखिला प्रक्रिया से अब गरीब छात्रों एवं अभिाभावकों का भी मोहभंग हो चुका है। इसका जीता जागता उदाहरण भिवानी रोड पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम में देखने को मिला जब कक्षा दूसरी से आठवीं तक के 419 छात्रों में से सिर्फ 77 छात्र ही परीक्षा देने पहुंचे।
इसी प्रकार कक्षा नौ से बारह के 46 छात्रों में से केवल 17 छात्र ही परीक्षा के लिए पहुंचे।
स्कूल प्रवक्ता मास्टर कर्मबीर ¨सह ने बताया कि परीक्षार्थियों के पेपर चेक किए जा रहे हैं। जिसका रिजल्ट सात जुलाई को घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सफल होने वाले छात्रों के लिए अलग-अलग विषयों में 33 प्रतिशत, जबकि सबको मिलाकर 55 प्रतिशत अंक लेने अनिवार्य हैं। इससे कम वाले छात्र को दाखिला नहीं दिया जा सकेगा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC