जागरण संवाददाता, संगरूर 512 ¨हदी सीएसएस अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल ने यूनियन के सचिव राकेश गुप्ता की अगुआई में मुख्यमंत्री प्रकाश ¨सह बादल व वित्तमंत्री पर¨मदर ¨सह ढींडसा से गांव छाहड़ में संगत दर्शन प्रोग्राम उपरांत मुलाकात की। यूनियन के सचिव राकेश गुप्ता ने बताया कि 512 ¨हदी सीएसएस अध्यापक 1 अप्रैल 2012 से शिक्षा विभाग अधीन सेवाएं निभा रहे हैं।
शिक्षा विभाग के नियमों अनुसार तीन वर्षों बाद इन अध्यापकों को रेगुलर किया जाता है, जिस तरह 3442, 7654 अध्यापकों को किया गया है। वह केवल 10300 रुपये प्रति माह वेतन पर पिछले 4 वर्षों से कार्य कर रहे हैं जबकि नियुक्ति के समय उनका वेतन 18 हजार रुपये था। शिक्षा विभाग में शिफ्ट करते समय उन्हें कहा गया था कि तीन वर्ष बाद रेगुलर कर दिया जाएगा। ¨कतु चार वर्ष बीत जाने के बावजूद उनका नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। मुख्यमंत्री ने वफ्द को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्या का जल्द समाधान कर दिया जाएगा। वित्तमंत्री पर¨मदर ¨सह ढींडसा ने वफ्द को 4 जुलाई के बाद उनके चंडीगढ़ दफ्तर में बैठक का समय देते कहा कि वह 512 अध्यापकों की फाइल जल्द पास कर देंगे। इस अवसर पर अनिल गर्ग, ज¨तदर कुमार तथा अंजू रानी आदि उपस्थित थे।Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC