जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : नवचयनित जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति की माग को लेकर आगामी 10 जुलाई को
पंचकूला में प्रस्तावित 'नियुक्ति अधिकार रैली' में झज्जार व बहादुरगढ़ से
भी शिक्षक भाग लेंगे।
संगठन के जिला प्रधान नरेंद्र ने बताया की पंचकूला के सेक्टर-5 में शिक्षा सदन के पीछे हुड्डा ग्राउंड में यह रैली आयोजित की जाएगी। इसके लिए पात्र अध्यापक संघ हरियाणा द्वारा पिछले एक सप्ताह से प्रदेश के प्रत्येक गाव में वन महोत्सव मनाया जा रहा है। सभी नव चयनित जेबीटी शिक्षक अपने-अपने गाव में 10 पौधे लगाकर सरपंचों से मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम समर्थन पत्र हासिल कर रहे हैं। इन समर्थन पत्रों को 10 जुलाई को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को सौंपकर नियुक्ति की माग की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिसंबर 2012 में तत्कालीन हरियाणा सरकार को 322 दिन में 9870 जेबीटी अध्यापकों की भर्ती करने का आदेश दिया था। इसी आदेश के चलते 14 अगस्त 2014 को इनकी चयन सूची जारी हुई थी, लेकिन अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। अब हाई कोर्ट द्वारा इनकी नियुक्ति पर रोक लगा रखी है जिसकी आगामी सुनवाई 20 जुलाई को होनी है। इसलिए सरकार से माग की जाएगी कि स्टे हटवाकर जल्द ही नियुक्ति पत्र प्रदान करे। पूरे प्रदेश में हरियाणा के नव चयनित 10 जुलाई को पंचकूला को ये सब पात्र अध्यापक संघ के बैनर तले नियुक्ति अधिकार रैली करके अपनी माग को बुलंद करेंगे। ऐसे में 10 जुलाई को सैकड़ों नव चयनित जे बी टी अध्यापक पंचकूला पहुंचेंगे।
संगठन के जिला प्रधान नरेंद्र ने बताया की पंचकूला के सेक्टर-5 में शिक्षा सदन के पीछे हुड्डा ग्राउंड में यह रैली आयोजित की जाएगी। इसके लिए पात्र अध्यापक संघ हरियाणा द्वारा पिछले एक सप्ताह से प्रदेश के प्रत्येक गाव में वन महोत्सव मनाया जा रहा है। सभी नव चयनित जेबीटी शिक्षक अपने-अपने गाव में 10 पौधे लगाकर सरपंचों से मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम समर्थन पत्र हासिल कर रहे हैं। इन समर्थन पत्रों को 10 जुलाई को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को सौंपकर नियुक्ति की माग की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिसंबर 2012 में तत्कालीन हरियाणा सरकार को 322 दिन में 9870 जेबीटी अध्यापकों की भर्ती करने का आदेश दिया था। इसी आदेश के चलते 14 अगस्त 2014 को इनकी चयन सूची जारी हुई थी, लेकिन अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। अब हाई कोर्ट द्वारा इनकी नियुक्ति पर रोक लगा रखी है जिसकी आगामी सुनवाई 20 जुलाई को होनी है। इसलिए सरकार से माग की जाएगी कि स्टे हटवाकर जल्द ही नियुक्ति पत्र प्रदान करे। पूरे प्रदेश में हरियाणा के नव चयनित 10 जुलाई को पंचकूला को ये सब पात्र अध्यापक संघ के बैनर तले नियुक्ति अधिकार रैली करके अपनी माग को बुलंद करेंगे। ऐसे में 10 जुलाई को सैकड़ों नव चयनित जे बी टी अध्यापक पंचकूला पहुंचेंगे।
- हरियाणा की नई शिक्षा नीित, रिजल्ट खराब आने पर अब अध्यापकों का इंक्रीमेंट और प्रमोशन रोका जाएगा
- गुरुवार सुबह नौ बजे जारी होगी नियम 134-ए के तहत प्रथम दाखिला सूची
- 134ए से छात्रों व अभिभावकों का मोहभंग
- HTET News : एचटेट प्रश्न पत्र में अनियमितताओं का आरोप
- नियम 134 ए के उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किग पूरी
- दो काउंसिलिंग के बाद भी खाली 40% सीटें, तीसरी के लिए जारी होगा विज्ञापन
- शिक्षा विभाग ने सुधारी गलती, डाली सही रिपोर्ट
- 'गुरुजी' पर भारी डिजिटल इंडिया मुहिम
- नई तबादला नीति से अनुबंध अतिथि अध्यापक वंचित
- धारा 134ए एडमिशन: 29 शिक्षकों ने 7 घंटे में चेक किए 135 कॉपियां
- सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगा आईआईटी जेईई में दाखिला
- अध्यापक के रूप में काम करेंगे रिवर्ट हुए मिडल हेड
- आज होगा मूल्यांकन, 7 जुलाई को आएगा परिणाम
- टीचर्स बोले- रिपोर्ट, वेतन, हटाने को आई सरकार
- 25 प्रतिशत विद्यार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे, 880 को दिए थे रोल नंबर
- 48% ने दी 134ए की परीक्षा 1515 में से 795 रहे गैरहाजिर