; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

JBT teacher News : बेटियों के लिए जेबीटी में आरक्षित सीटों पर अभी भी संशय

जागरण संवाददाता, मेवात : फिरोजपुर नमक स्थित जेबीटी संस्थान में मेवात की बेटियों के लिए दाखिले की राह इस बार भी आसान नहीं लग रही। इस संस्थान में मेवात की बेटियों के लिए आरक्षित सीटों पर अभी संशय बरकरार है। ऐसे में जेबीटी करने की इच्छुक बेटियों के चेहरे पर ¨चता की लकीरें साफ देखी जा सकती है।
सरकार की ओर से मेवात की बेटियों को जेबीटी की शिक्षा मुहैया कराने के लिए सीटों के आरक्षण की घोषणा तो कर दी गई है, लेकिन अभी इसे आधिकारिक रूप से मंजूरी नहीं मिल पाई है। जिस कारण इन आरक्षित सीटों पर यहां की लड़कियां दाखिले से वंचित रह सकती है।
बता दें कि पिछले दिनों चांदडाका गांव में आयोजित मेवात विकास रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस संस्थान में मेवात की लड़कियों के लिए 50 सीटें अगल से आरक्षित करने की घोषणा की थी। इनमें 25 सीटें मुस्लिम समाज की बेटियों के लिए तो 25 सीटें दूसरे संप्रदाय और जातियों की लड़कियों के लिए आरक्षित करने का प्रावधान था। ये सीटें मेवात विकास प्राधिकरण (एमडीए) के कोटे की सीटें हैं। लेकिन सरकार ने पीछले सत्र से इन सीटों को रद्द कर यहां महज 100 सीटों की ही व्यवस्था छोड़ी थी। इन 50 सीटों को मिलाकर संस्थान में पहले 150 की व्यवस्था थी। पिछले सत्र से उक्त 50 सीटों के रद्द होने से यहां की बेटियों के लिए जेबीटी में दाखिले की राह आसान नहीं दिख रही है। क्योंकि 100 सीटों पर प्रदेश के किसी भी हिस्से की लड़की आवेदन कर सकती है। ऐसे में मैरिट के आधार पर कट आफ लिस्ट हाई जाने के कारण मेवात की लड़कियों के दाखिले की राह में अड़ंगा लग सकता है। ऐसे में दाखिले की बाट जोह रहीं बेटियों एवं अभिभावकों में मायूसी देखी जा रही है।
............
मुख्यमंत्री ने 50 सीटों को दोबारा बहाल करने की घोषणा तो कर दी, लेकिन संस्थान प्रबंधन को शिक्षा विभाग की ओर से अभी इसकी आधिकारिक मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में संस्थान प्रबंधन अपने स्तर पर आरक्षण की व्यवस्था नहीं कर सकता। जब तक विभाग से आधिकारिक मंजूरी नहीं मिलती, सौ सीटों पर ही दाखिले की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।
अब्दूल मजीद, प्राचार्य, जेबीटी संस्थान, फिरोजपुर नमक।
................
सरकार की पूरी मंशा है कि मेवात में शिक्षा के स्तर को और अधिक मजबूत किया जाए। जेबीटी में एमडीए द्वारा संचालित पचास सीटों के लिए माननीय मुख्यमंत्री ने पहले ही इजाजत दे दी है। यह पता किया जाएगा कि लापरवाही किस स्तर पर हो रही है। लेकिन अगर अभी देर हो रही है तो इसके लिए शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर क्षेत्र की बेटियों को इन सीटों का लाभ दिलाया जाएगा।
सुरेंद्र प्रताप देशवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news