; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

Rile 134-A : नियम 134-ए टेस्ट: 540 शामिल हुए 199 पास

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: नियम 134ए के तहत निजी स्कूल में बीपीएल श्रेणी के विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए 3 जुलाई को आयोजित किए गए टेस्ट के परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिले में टेस्ट के लिए 1134 विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे लेकिन उसमें 540 ही विद्यार्थी टेस्ट में शामिल हुए।

महज 36 फीसद ही पास
शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए इससे पूर्व 1 मई को परीक्षा आयोजित की थी। उस समय आयोजित की गई परीक्षा में लगभग अनुपस्थित रहे तथा अनुत्तीर्ण रहे विद्यार्थियों को यह दूसरा अवसर दिया था। इसके लिए शिक्षा विभाग ने अनुपस्थित तथा अनुतीर्ण रहे 1134 विद्यार्थियों को इस टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी किए। यानि काफी संख्या में विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था लेकिन इस टेस्ट में 1140 में से केवल 540 ही शामिल हुए। इन 540 में से 55 फीसद अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों की भी संख्या केवल 199 ही रह गई है और इसमें भी सर्वाधिक 110 विद्यार्थी अकेले रेवाड़ी खंड से है। इसके अलावा अन्य खंडों में तो इस टेस्ट को विद्यार्थियों का रूझान भी बेहद कम था तथा पास फीसद भी बेहद कम रहा है।
सबसे कम बावल में हुए पास
इस टेस्ट को लेकर शुरुआत के समय जो बच्चों में रूझान था वह दूसरे अवसर में पूरी तरह गायब हो गया। इसकी बड़ी वजह यह है कि पहले टेस्ट में सफल रहे विद्यार्थियों को उनकी पसंद के अनुसार स्कूल नहीं मिले तो निजी स्कूलों ने भी उन्हें प्रवेश देने में जमकर परेशान किया। रेवाड़ी खंड में अभी भी पहले टेस्ट पास कर चुके 150 से अधिक बच्चों को स्कूल तक अलाट नहीं हुए हैं। इसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में सिस्टम की इस लापरवाही से बच्चों ने टेस्ट से दूरी बना ली। बावल खंड में तो केवल 11 बच्चे ही पास हुए हैं।
रेवाड़ी में 72 को स्कूल अलाट 38 को इंतजार
रेवाड़ी खंड में इस टेस्ट में पास हुए 110 विद्यार्थियों में से 72 को उनकी पसंद का स्कूल का अलाट कर दिया गया है जबकि 38 विद्यार्थियों को अभी स्कूल अलाट नहीं हुआ है। अब शनिवार व रविवार के अवकाश बाद सोमवार को ही इनके लिए प्रक्रिया प्रारंभ होगी। अन्य खंडों में सफल विद्यार्थियों को स्कूल अलाट कर दिए गए हैं।
--------------------
खंड आवेदक शामिल पास
रेवाड़ी 825 361 110
बावल 54 36 11
जाटूसाना123 68 35
खोल 62 32 15
नाहड़ 70 43 28

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news