; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

घोषणा के 14 दिन बाद भी नहीं पहुंचा सीटें बढ़ाने का सर्कुलर, शिक्षामंत्री का दावा-जारी हो चुका

भास्कर टीम| कुुरुक्षेत्र / हिसार/रोहतक  शिक्षामंत्री की प्रदेशभर के कॉलेजों यूनिवर्सिटी में सीटें बढ़ाने की घोषणा अब तक पूरी होनी तो दूर घोषणा के संबंध में पत्र तक यूनिवर्सिटी में नहीं पहुंच पाया है। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, सिरसा की सीडीएलयू, रोहतक की एमडीयू और मीरपुर की आईजीयू में अभी सीटें नहीं बढ़ी हैं। यूनिविर्सिटी प्रबंधक का तर्क है कि अभी सरकार की तरफ से कोई सूचना नहीं आई है।
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के एमएससी फिजिक्स, केमिस्ट्री गणित, एलएलबी मॉर्निंग इवनिंग और यूनिवर्सिटी कॉलेज में बीकॉम और बीएससी नॉन मेडिकल में तो सीटों से 15 गुना ज्यादा आवेदन आए हैं। केयू के प्रवक्ता ने बताया कि अभी उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से सीटें बढ़ाने का पत्र नहीं आया है।

हिसार गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में 10 फीसदी सीटें बढ़ाई गई हैं। बीएससी ड्यूल और एमएससी कोर्सों को प्राथमिकता दी गई है। जीजेयू के प्रवक्ता विजेंद्र दहिया के मुताबिक 20 प्रतिशत सीट बढ़ाने के हिसाब से विवि में इंफ्रास्ट्रक्चर और लैब आदि की व्यवस्था नहीं है।

सिरसा की सीडीएलयू के रजिस्ट्रार प्रो. असीम मिगलानी का कहना है कि अभी तक लिखित में आदेश नहीं मिले हैं, इसलिए सीटें नहीं बढ़ाई गई है।

{ 21 जुलाई को शिक्षा मंत्री ने सीटें बढ़ाने की घोषण की।

{ 26 जुलाई को केयू में आए शर्मा ने 27 तक चिट्‌ठी पहुंचने का दावा किया था।

^कॉलेजों में सीटें बढ़ाने संबंधी कोई सूचना नहीं आई है। मुख्यालय में इस संबंध में पत्र के जरिए संपर्क किया गया था। फिलहाल पुरानी सीटों पर दाखिले होने के बाद पढ़ाई शुरू हो गई है। -डॉ.वेद प्रकाश श्योराण, प्राचार्य, पंडित नेकीराम शर्मा कॉलेज।

^हम सीटें बढ़ाने के संबंध में चिट्ठी जारी कर चुके हैं। कुछ जगह फाइनेंस, स्टाफ समेत तकनीकी दिक्कतें हैं, जिन्हें सप्ताह भर में दूर कर लिया जाएगा। जल्द ही बढ़ी सीटों पर दाखिले होंगे। -रामबिलासशर्मा, शिक्षा मंत्री

कई विभागों में केवल प्रोफेसर और रीडर हैं। प्रोफेसरों के पास अधिक सीटें नहीं हो सकती। एसोसिएट या असिस्टेंट प्रोफेसर हैं जो अधिक बच्चों को नहीं पढ़ा सकते। ऐसे में उन विभागों में एमफिल कोर्स को ही बंद करना पड़ सकता है। इनमें जर्नलिज्म, इकोनॉमिक्स, फूड साइंस, पर्यावरण विज्ञान, कॉमर्स, बायोटेक, गणित और एजुकेशन विभाग शामिल हैं। अब केवल एमबीए, अंग्रेजी, फिजिकल एजुकेशन, लोक प्रशासन विभाग में ही आसानी से यह कोर्स चल पाएगा।

ये हैं नए नियम

{एकप्रोफेसर अधिक से अधिक 3 को एमफिल करा सकता है। {एक एसोसिएट प्रोफेसर अधिक से अधिक 2 को एमफिल करा सकता है। {एक असिस्टेंट प्रोफेसर केवल 1 विद्यार्थी को एमफिल करा सकता है।

भूपेंद्र पंवार / सिरसा | विश्वविद्यालयअनुदान आयोग की नई गाइडलाइन से सीडीएलयू में शुरू हो चुके एमफिल दाखिलों पर संकट पैदा हो गया है। कई विभागों में एमफिल कोर्स ही बंद हो जाएगा वहीं कई विभागोंमें सीटें कम होंगी। यदि सीटें कम होंगी तो कोर्स चलाना ही मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि यूनिवर्सिटी का नियम है कि 5 से कम विद्यार्थी होने पर कोर्स ही नहीं चलाया जा सकता। एमफिल में दाखिले के लिए 7 अगस्त को प्रवेश परीक्षा होनी है, इससे पहले 26 जुलाई को यूजीसी ने नया गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इसमें एमफिल और पीएचडी में दाखिलों को लेकर नियमों में बदलाव कर दिया।

इनेलो के छात्र विंग ने मंगलवार को प्रदेश भर में यूनिवर्सिटी कॉलेजों के बाहर प्रदर्शन किया। हिसारकेडीएन कॉलेज के गेट के बाहर भैंस बांधकर बीन बजाई। प्रदेश महासचिव आशीष कुंडू ने कहा कि शिक्षा मंत्री कॉलेजों में सीटें बढ़ाने के बयान दे रहे हैं जबकि इसका पत्र कॉलेजों में नहीं पहुंचा है। रोहतकमेंइनसो कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर के कार्यालय का घेराव किया। कुरुक्षेत्रमेंइनसो के जिलाध्यक्ष बबलू काजल ने कहा कि शिक्षामंत्री सीटें बढ़ाने के दो-दो बार दावे और घोषणाएं की। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कैंपस में एक भी सीट नहीं बढ़ी है। झूठी घोषणा के विरोध में इनसो प्रदेशभर के मंत्रियों का घेराव करेगी। शिक्षामंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

हिसार | डीएनकॉलेज के गेट पर भैंस बांधकर बीन बजाने का ड्रामा करते इनसो वर्कर।

शिक्षा मंत्री ने सरकारी कॉलेजों में भी 20फीसदी सीटें बढ़ाने की घोषणा की थी, लेकिन ज्यादा सरकारी कॉलेजों में इस संबंध में पत्र नहीं आने से असमंजस की स्थिति है। कुरुक्षेत्र के इकलौते सरकारी कॉलेज भेरियां में की प्रिंसिपल बीरइंद्र कौर ने बताया कि केयू प्रशासन की ओर से बीएससी बीकॉम में 10 प्रतिशत सीटें बढ़ाने संबंधी पत्र जरूर आया है, लेकिन 20 फीसदी सीटें बढ़ाने के बारे में कोई पत्र नहीं मिला।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news