; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

ज्वाइनिंग लेटर के लिए कार्यालय में बाट जोहते रहे गेस्ट टीचर्स

सरकार द्वारा पिछले दिनों सरप्लस किए गए गेस्ट टीचरों को फिर से नौकरी पर लाने के आदेश देने के बावजूद जिले के गेस्ट टीचरों को ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिल पाया है। गुरुवार को रक्षाबंधन के दिन शिक्षा अधिकारी तो छुट्टी पर रहे, जबकि दिनभर कार्यालय में गेस्ट महिला पुरुष टीचर अधिकारियों की बाट जोहते रहे।
देर शाम तक इंतजार करने के बाद वे बिना ज्वाइनिंग लेटर लिए वापस लौटने को मजबूर हुए। उधर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी भी रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए अवकाश पर रहीं।

जिले के सरकारी स्कूलों में मास्टर कैडर के हिंदी, मैथ सामाजिक विज्ञान विषय के 243 गेस्ट टीचर एक अप्रैल 2016 से सरप्लस दिखाते हुए हटाए गए थे। अब सरकार के वापस लेने के फैसले से इन मेहमान टीचरों में उत्साह बना है। जैसे ही बुधवार को दोबारा ज्वाइनिंग की खबर मिली तो वे जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंच गए।

यहां पर उन्हें गुरुवार को ज्वाइनिंग लेटर देने की बात कही गई। इस पर सुबह आफिस खुलने से पहले ही गेस्ट टीचरों की भीड़ एकत्र हो गई थी। मगर डीईईओ सत्यवती नांदल के अवकाश पर रहने के कारण उनकी ज्वाइनिंग नहीं हो पाई। काफी देर इंतजार के बाद नारेबाजी कर रोष जताया। इस मौके पर गेस्ट टीचर एसोसिएशन प्रधान नरेंद्र श्योकंद ब्लाक प्रधान धर्मेंद्र ने कहा कि विभाग के अधिकारी सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर रहे। जबकि कैथल, सोनीपत, फतेहाबाद पंचकूला में बुधवार को ही ज्वाइनिंग लेटर देने शुरू कर दिए थे। गुरुवार दोपहर बाद तक गेस्ट यहां ज्वाइनिंग लेटर लेने के इंतजार में डटे रहे। देर शाम को जब उन्हें वहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा शुक्रवार सुबह ज्वाइनिंग का भरोसा दिया तो वे अपने घर चले गए।

आज देंगे लेटर : डीईईओ

^शुक्रवारसुबह सभी गेस्ट टीचरों को ज्वाइनिंग लेटर दे दिए जाएंगे। रक्षाबंधन की वजह से आज छुट्टी पर थे। कल किसी को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। सरकार के निर्देशानुसार गेस्ट टीचरों की अप्वाइंटमेंट की जाएगी।''सत्यवती नांदल,जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जींद।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news