; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

पीटीआई शिक्षकों ने मांगी नौकरी, दर्ज कर दिए पर्चे

उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल के विधानसभा हलके जलालाबाद में पानी की टंकी पर चढ़कर रोष प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर दर्ज किए गए पर्चे के विरोध में बुधवार को बेरोजगार पीटीआई अध्यापक यूनियन ने क्षेत्र में रोष मार्च निकाला।

शिक्षकों का कहना है कि पंजाब सरकार की शह पर शिक्षकों पर पर्चे दर्ज किए गए हैं। यदि ये रद्द नहीं हुए तो वो अपने संघर्ष को और तेज करेंगे। इसके अलावा शिक्षक एसडीएम कार्यालय के समक्ष पक्के तौर पर दिन-रात धरना लगाए बैठे हैं। पंजाब अध्यक्ष गुरलाभ सिंह भोला तथा जिला अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से 2011 में 646 पीटीआई अध्यापकों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन पंजाब सरकार ने 2016 में अचानक लिखित टेस्ट की शर्त लागू कर दी गई।

जो 2011 वाले विज्ञापन में पीटीआई की पोस्ट पर लागू नहीं होती। शिक्षा बोर्ड ने 29 जुलाई को टेस्ट पर रोक लगा दी। इसके बावजूद भर्ती की प्रक्रिया नहीं शुरू हुई। उन्होंने बताया कि रोष प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर पुलिस ने पर्चे दर्ज किए हैं। पंजाब अध्यक्ष गुरलाभ सिंह भोला ने बताया कि अगर पंजाब सरकार ने यह पर्चे रद्द न किए और उनकी मांगों का समाधान ना किया गया तो यूनियन की ओर से संघर्ष को और तेज किया जाएगा।

रोष प्रदर्शन में सर्व भारत नौजवान सभा पंजाब के अध्यक्ष एडवोकेट परमजीत ढाबां विशेष तौर पर पहुंचे और बेरोजगार पीटीआई अध्यापकों के चल रहे संघर्ष को समर्थन करते कहा कि पढ़ लिख कर लड़के-लड़कियां बेरोजगारी का संताप भोग रहे हैं। इस मौके पर यूनियन के प्रभारी संदीप कुमार डंबवाली, सुनील कुमार, बोहड़ सिंह, जसविंदर सिंह, राकेश कुमार, सुमन राणी, निर्मला राणी, हरदीप कौर, वीना राणी, ममता राणी, सीमा राणी, नवनीत कौर भी उपस्थित थे।

पुलिस ने पानी की टंकी पर चढ़कर रोष प्रदर्शन पर आठ शिक्षकों को नामजद किया है जिनमें अशोक कुमार, प्रवीन रानी, मनजोत कुमार, परमजीत कुमार, सुमन रानी, मंजीत सिंह, विपन कुमार व हरविंदर सिंह शामिल हैं जबकि बाकी अज्ञात शिक्षकों पर भी मामला दर्ज किया है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news