; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

मांगों को लेकर अध्यापक 14 को करेंगे डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया खंड कार्यकारिणी की बैठक प्रधान सुरजीत दुसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन सचिव सुमेर आर्य ने किया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जेबीटी अध्यापकों के एमआईएस पोर्टल अप्रूवल न होने, अन्य खामियों को दूर करने, मेवात के अध्यापकों को शामिल करने व अन्य मामलों को लेकर 14 सितंबर को जिला उपायुक्त कार्यालय पर सांय 3 से 5 बजे तक प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में राज्य कमेटी सदस्य राजपाल मिताथल ने बताया कि हरियाणा सरकार सबको शिक्षा, समतामूलक शिक्षा, गुणवतापरक शिक्षा का प्रबंध करे। सरकार डिजिटल इंडिया की बात कर रही है लेकिन शिक्षा विभाग केवल मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को लागू करने में ही उलझ कर रह गया है। 6 महीने में केवल पीजीटी अध्यापकों के ही आधे अधूरे तबादले ही कर पाए हैं, इसमें भी अनेक खामियां हैं।
मिताथल ने कहा कि सरकार केवल स्थानांतरण पर ही ध्यान न दे। लंबे समय से जेबीटी से लेकर सहायक निदेशक तक की पदोन्नति नहीं हो रही है। 600 प्राधानाचार्य व 400 मुख्याध्यापकों के पद खाली पड़े हुए हैं। निदेशक कार्यालय पर एक हजार से अधिक मास्टरों व प्रवक्ताओं के मामले गुम हो चुके हैं। सितंबर माह चल रहा है लेकिन अभी तक एससी, बीसी, बीपीएल की प्रोत्साहन राशि का एक भी पैसा नहीं डाला गया है। पाठ्य पुस्तकें अभी तक पर्याप्त मात्रा में नहीं आई हैं। शिक्षा बोर्ड की शैक्षणिक शाखा के सभी पद पिछले तीन वर्षो से खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापक संघ त्रैमासिक परीक्षाओं के हक में है लेकिन पाठयक्रम का सत्र के आरंभ में बंटवारा न होने तथा समय पर परीक्षा न होने पर सख्त एतराज है। प्रधान सुरजीत दुसाद व सुमेर आर्य ने बताया कि मास्टरों व सीएंडवी से प्रवक्ता मामला यथाशीघ्र हल किया जाए। ¨हदी व पंजाबी विषयों में कोई दिक्कत नहीं है इनकी सूची तुरंत प्रभाव से जारी की जाए। रामनिवास ठाकर बस्ती ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को महान शिक्षाविद डा. राधाकृष्ण के जन्म दिवस पर राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करने की परम्परा रही है लेकिन पिछले वर्ष किसी भी अध्यापक को पुरस्कृत नहीं किया गया व इस वर्ष भी हरियाणा सरकार शिक्षक दिवस की बजाय 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर सम्मानित करेगी, यह शिक्षकों व डा. राधाकृष्ण का अपमान है। बैठक में राजपाल मिताथल, खण्ड प्रधान सुरजीत दुसाद, सुमेर आर्य, सुभाष आर्य, कोषाध्यक्ष राजेश गोठड़ा, रामनिवास ठाकर बस्ती, जवाहर लाल, मोहन ¨सह, नौरंग यादव आदि नेता उपस्थित थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news