; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

196 शिक्षकों को नहीं मिला स्टेशन, वेतन की टेंशन

स्थानांतरण नीति के विरोध में प्राध्यापक क्रमिक अनशन करेंगे। यह निर्णय मानसरोवर पार्क में 774 जमा 196 स्कूल प्राध्यापक संघर्ष समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में यह यह भी निर्णय लिया गया कि अगर एक सप्ताह में सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो प्राध्यापक भूख हड़ताल करेंगे।
पंचकूला जिले के 16 प्राध्यापक शिक्षा विभाग की स्थानांतरण नीति से परेशानी झेल रहे हैं। इनमेें से शिक्षा निदेशालय में एक दर्जन से अधिक प्राध्यापकों को स्टेशन नहीं मिला और निदेशालय में काम कर रहे हैं। वहीं आठ को तो बिना स्टेशन से गेट से रिलीव कर दिया है, लेकिन अब तक नहीं मिला कोई स्टेशन। इनमें से खंड शिक्षा कार्यालय में भी 14 अध्यापक कार्यरत हैं। बिना स्टेशन के प्राध्यापकों को तो एक माह का वेतन भी प्राप्त नहीं हुआ जिसके कारण उनमें भारी रोष है। शिक्षा निदेशालय सरकार द्वारा 774 स्कूल प्राध्यापकों को बिना मांगे दूसरे जिलों में फेंक दिया गया है तथा 196 स्कूल प्राध्यापकों को कोई स्टेशन नहीं दिया गया है। अब इनकी हाजिरी डीईओ ऑफिस में लग रही है और जिनके वेतन के भी लाले पड़ गए हैं। प्राध्यापकों ने कहा कि शिक्षा विभाग के साथ सौतेला व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी यह मांग नहीं मानी तो वे कोई भी बड़ा आंदोलन कर सकते हैं।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news