; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

नियुक्ति पत्र न मिलने से नाराज 244 पीटीआइ अध्यापक

संस, कुराली : लंबे से चली आ रही अपनी जायज मागों को लेकर 244 पीटीआइ अध्यापकों ने बैठक कर अब तक नियुक्ति पत्र न दिए जाने को लेकर सरकार तथा शिक्षा विभाग के प्रति रोष व्यक्त किया। यूनियन के प्रधान बल¨वदर ¨सह ने कहा कि यूनियन अदालत में केस जीत चुकी है लेकिन फिर भी सरकार गत एक वर्ष से उनको नियुक्ति पत्र देने के बजाय टरका रही है।
अदालत के फैसले के बाद कई पीटीआइ अध्यापकों ने सरकारी नौकरी मिलने की उममीद से प्राइवेट स्कूलों में से नौकरी छोड़ दी। जबकि कई नौजवानो की आयु निकल रही है लेकिन सरकार और शिक्षा विभाग की लीपापोती की नीति कारण उनके भविष्य पर ग्रहण लग रहा है। बल¨वद्र ¨सह, व¨रद्र ¨सह रूपनगर, गुलशन राठौर,अमरजीत ¨सह लुधियाना सहित अन्य ने बताया कि वे इस संबंध में कई बार शिक्षा मंत्री डॉ. दलजीत ¨सह चीमा को मिल चुके हैं। यूनियन ने सरकार और शिक्षा विभाग से माग की है कि बेरोजगार 244 पीटीआइ को तुरत नियुक्ति पत्र दिए जाएं। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि अब भी सरकार ने कोई ठोस कदम न उठाया तो वे कड़ा संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर हरदीप ¨सह रंधावा, द¨वद्र ¨सह, सुखराज ¨सह, हरजीत ¨सह,जगरूप ¨सह,शरण कमल, शमशेर ¨सह, मुकेश चौधरी,निशान ¨सह,जगजीत ¨सह आदि भी उपस्थित थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news