; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का डीईओ कार्यालय पर जिला स्तरीय धरना कल

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ की जिला आकस्मिक बैठक कार्यालय में जिला प्रधान सुखदर्शन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन जिला सचिव कृष्णा सिवाच ने किया।
बैठक में फैसला लिया गया कि 14 सितंबर को दोपहर दो से शाम पांच बजे तक डीईओ कार्यालय पर जिला स्तरीय धरना दिया जाएगा। जिला सचिव कृष्णा सिवाच ने बताया कि सरकार अखबारों चैनलों पर डिजिटल इंडिया का जोर शोर से प्रचार कर रही है। वहीं शिक्षा-विभाग की स्थिति बदतर होती जा रही है।

निदेशालय पर हजारों मास्टरों प्रवक्ताओं के मामले गुम हो चुके है। सितंबर माह तक एससी, बीसी, बीपीएल सी प्रोत्साहन राशि नहीं पहुंची। शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को हर वर्ष पांच सितंबर को सम्मानित किया जाता रहा है लेकिन पिछले वर्ष किसी भी अध्यापक को पुरस्कृत नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इस बार भी हरियाणा सरकार शिक्षक दिवस की बजाए 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिन पर सम्मानित करेगी। यह शिक्षकों एवं डाॅ. सर्वपल्ली डा. राधाकृष्ण का अपमान है। अत: एचवीएएस मांग करता है कि यह पुरस्कार पांच अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर दिए जाए।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news