; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

जेबीटी टीचरों में खुशी, सभी शिक्षक हुए स्थाई

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: शिक्षा विभाग द्वारा फतेहाबाद जिले के सभी जेबीटी शिक्षकों को स्थाई (कंफर्म) करने का आदेश जारी करने से जिले के जेबीटी शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी जेबीटी शिक्षकों को स्थाई करने वाला फतेहाबाद प्रदेश का पहला जिला बन गया है। इस पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जेबीटी शिक्षकों को बधाई देते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आभार जताया है।

जिले में करीब 1150 जेबीटी शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें वर्ष 2000 में नियुक्त जेबीटी शिक्षक व 2011 में नियुक्त जेबीटी शिक्षक जिनके खिलाफ सीडबल्यूपी 3/2011 में उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय की अनुपालना में अंगूठे के निशान व हस्ताक्षर का मिलान सही न पाए जाने के कारण नियम सात के तहत चार्जशीट व आपराधिक मामले विचाराधीन हैं। उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे शिक्षकों की संख्या करीब 140 है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए पत्र के बाद इन 140 शिक्षकों को छोड़कर शेष सभी जेबीटी शिक्षकों को कंफर्म किया गया है। गौरतलब है कि जेबीटी शिक्षकों को कंफर्म करने को लेकर चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया था जिसमें जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कृष्णा सिहाग, अनुभाग अधिकारी सुरेंद्र रोहिल्ला, डिप्टी सुपरीडेंट राजेन्द्र भाटिया व डी¨लग क्लर्क चितरंजन को शामिल किया गया था।
अब जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर सभी जेबीटी टीचरों को कन्फर्म करने के आदेश जारी किए हैं। जिन जेबीटी शिक्षकों का 31 अगस्त 2016 तक प्रोबेशन पीरियड पूरा हो चुका है और उनके खिलाफ कोई विभागीय जांच, कोर्ट केस या आपराधिक मामला विचाराधीन नहीं है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व विभाग ने गत 16 अगस्त को पत्र जारी कर खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से जेबीटी शिक्षकों के स्थाईकरण को लेकर आवेदन मांगे गए थे। अब नए आदेशों के अनुसार किसी भी जेबीटी शिक्षक को आवेदन करने की जरूरत नहीं है, जो भी शिक्षक निर्धारित शर्तो को पूरा करेंगे, विभाग द्वारा उन्हें स्थाईकरण का लाभ दिया जाएगा।
------------------
शिकायत के बाद जागा विभाग
उच्चतम न्यायालय व नए सिविल सविíसस रूल के अनुसार जो भी कर्मचारी प्रोबेशन सेवा पूर्ण करता है, उसे 3 माह के अंदर स्थाई किया जाना अनिवार्य है लेकिन शिक्षा विभाग न्यायालय व मुख्य सचिव के आदेशों को लेकर अब तक गंभीर नहीं था। इसको लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल कई बार शिक्षा अधिकारियों से कई बार बातचीत कर चुका है लेकिन अधिकारियों का रवैया इसको लेकर हर बार ढुलमुल रहा। इसके बाद गत माह राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के जिला फतेहाबाद के प्रधान विकास टूटेजा ने गत 5 जुलाई को सीएम ¨वडो में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद शिक्षा विभाग की नींद खुली और विभाग ने अब इस बारे पत्र जारी करके शिक्षकों को कन्फर्म करने के केस मांगे और अब सभी जेबीटी शिक्षकों को कन्फर्म करने बाबत पत्र जारी कर दिया है। जिलाध्यक्ष विकास टुटेजा ने इस उपलब्धि पर सभी जेबीटी शिक्षकों को बधाई दी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आभार जताया है।
--------------------
जिन जेबीटी शिक्षकों का प्रोबेशन पीरियड 31 अगस्त तक पूरा हो चुका है और जो शिक्षक विभाग की निर्धारित शर्तो को पूरा कर रहे हैं, उन सभी शिक्षकों को कन्फर्म किया जा रहा है। इसको लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने करीब 3 माह पूर्व उनसे मुलाकात कर इस मांग को उठाया था। जिसके बाद इस बारे कार्रवाई की गई और अब जेबीटी शिक्षकों को कन्फर्म कर उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा। निर्धारित शर्तो को पूरा करने वाले जिले के सभी जेबीटी शिक्षक कन्फर्म किए जा चुके हैं।
:: कृष्णा सिहाग, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, फतेहाबाद
--------------------
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रयासों से ही जिले के सभी जेबीटी शिक्षक कंफर्म किए गए हैं और ऐसा करने वाला फतेहाबाद जिला प्रदेश का पहला जिला बन गया है। अब किसी भी जेबीटी शिक्षक को स्थाईकरण को लेकर आवेदन करने की जरूरत नहीं है, सभी शिक्षक कन्फर्म (स्थाई) किए जा चुके हैं जोकि संघ के संघर्षो का परिणाम है।
-देवेन्द्र दहिया

जिला संरक्षक, प्राथमिक शिक्षक संघ
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news