; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

कई प्रशासनिक सचिवों के बदले जाएंगे विभाग

चंडीगढ़, 19 सितंबर हरियाणा की ब्यूरोक्रेसी में आगामी सप्ताह में बड़ा फेरबदल हो सकता है। कई प्रशासनिक सचिवों के विभाग बदले जा सकते हैं। देर-सवेर सीएमओ में भी परिवर्तन के आसार हैं। हालांकि सीएमओ में तैनात वे अधिकारी लॉबिंग करने में जुटे हैं, जिन्हें बदलने की खबरें राज्य की अफसरशाही में सुनने को मिल रही हैं। संघ मुख्यालय तक में दौड़-धूप हो रही है।

इस बीच 3 वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ऐसे हैं, जो अक्तूबर माह में करीब एक माह की लम्बी ट्रेनिंग पर जाने वाले हैं। हालांकि नियमों के तहत लिंक अफसरों को स्वत: ही संबंधित मंत्रालय का चार्ज मिल जाता है। लेकिन राज्य की खट्टर सरकार में ऐसे उदाहरण भी हैं जब लिंक अधिकारी की जगह किसी अन्य अधिकारी को उस विभाग का कार्यभार सौंपा गया है, जिसका अधिकारी लम्बी छुट्टी पर गया।
उदाहरण के तौर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक विकास गुप्ता जब छुट्टी पर गए तो उनकी जगह लिंक ऑफिसर के रूप में स्वास्थ्य मिशन का कार्यभार आईएएस प्रदीप कासनी को मिला। कासनी ने कार्यभार संभाल भी लिया था लेकिन कुछ ही दिनों में उनकी जगह सरकार ने भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारी को स्वास्थ्य मिशन के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा। यह पहला मौका था जब आईएएस के पद पर किसी आईएफएस को नियुक्त किया गया हो।
दरअसल, उस समय स्वास्थ्य मिशन की ओर से 10 वर्षों में की गई खरीदारी व नौकरियों की भर्ती की जांच चल रही थी। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की सिफारिश पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रेगुलर जांच के आदेश दे दिए थे। सूत्रों का कहना है कि प्रदीप कासनी के काम करने के तरीके से कुछ लोगों को दिक्कत थी, इसी वजह से रातों-रात उनको स्वास्थ्य मिशन से बदल कर आईएफएस को यह जिम्मा दिया गया।
कौन जा रहे ट्रेनिंग पर
वित्त विभाग के अतिरिक्ति मुख्य सचिव संजीव कौशल 3 अक्तूबर से तीन सप्ताह के लिए ट्रेनिंग पर जा रहे हैं। इसी महीने शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास भी ट्रेनिंग पर रहेंगे। बताते हैं कि पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव हरदीप कुमार भी अक्तूबर में ट्रेनिंग पर जाने वाले हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शशि बाला गुलाटी वीआरएस के लिए आवेदन कर चुकी हैं। उन्हें वीआरएस की मंजूरी मिलना भी तय है और वे अक्तूबर में आईएएस सेवाओं से रिटायर हो जाएंगी।

ये आ सकते हैं मुख्यधारा में
इसी तरह से अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील कुमार गुलाटी प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग में कार्यरत हैं। इस पद को एक तरह से खुड्डेलाइन माना जाता है। बहुत संभव है कि गुलाटी को मुख्यधारा में लाने के लिए किसी और विभाग का जिम्मा सौंपा जाए। इसी तरह से आईएएस अनिल मलिक मत्स्य पालन विभाग के प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत हैं। हालांकि प्रशासनिक सूत्रों का यह भी कहना है कि अनिल मलिक खुद ही कुछ समय के लिए इस पद पर बने रहना चाहते हैं।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news